Lenovo Tab M11 का  26 मार्च को होगा भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी 

11 इंच की 90 Hz के साथ IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी .

टेबलेट दो वेरिएंट 4GB/64GB और 8GB/128GB में आएगा. 

टेबलेट के रियर में 13MP  और फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है.

इसमें MediaTek Heilo G88 चिपसेट दिया जाएगा.

यह Tablet 7,040mAh की बैटरी और 15W की चार्जिंग के साथ आयेगा.

टैबलेट की पहली बार घोषणा CES 2024 के दौरान की गई थी. 

इस टेबलेट की कीमत 14,999 रुपये के लगभग हो सकती है. 

OnePlus Nord CE 4 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 1 अप्रैल को होगा लॉन्च