Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्स

Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्सVivo V30 Series Launch Date in India

Vivo V30 Series launch date in india: चीनी स्माटफोन ब्रांड वीवो (Vivo) वैश्विक और भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका नाम Vivo V30 Series होगा, जिसे चीनी बाजार में Vivo S18 Series के नाम से लॉन्च किया गया था इस सीरीज में दो स्मार्टफोंस Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro लॉन्च हो सकते है वहीं स्मार्टफोन्स प्रीमियम डिजाइन, शक्तिशाली कैमरे और स्लिम बॉडी के साथ आएंगें आज के इस आर्टिकल में हम इस सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी इस सीरीज का इंतज़ार लंबे समय से कर रहे हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Vivo V30 Series launch date in india

Vivo V30 Series में आने वाले Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro के लॉन्च डेट से संबंधित कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो यह सीरीज इसी February महीने के अंत तक भारतीय बाजार और ग्लोबल बाजार में लॉन्च की जा सकती है।

Vivo V30 Series Price in india

पिछले साल लॉन्च हुई Vivo V29 5G सीरीज एक फ्लैगशिप सीरीज थी जिसके अपग्रेडस के रूप में Vivo V30 Series आने वाली है इन स्मार्टफोंस की अनुमानित प्राइस कि अगर बात की जाए तो Vivo V30 5G स्मार्टफोन की कीमत  35,000 रुपये  के लगभग बताई गई है वहीं Vivo V30 Pro स्माटफोन 40 से 45,000 रुपये की कीमत के आसपास देखने को मिल सकता है।

Vivo V30 Series Design

Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro की अगर डिजाइन की बात करें तो बहुत ही सुंदर डिजाइन स्मार्टफोन में दी गई है जिसके रियल पैनल पर टेक्सचर डिज़ाइन युक्त ग्लास बॉडी देखने को मिलती है साथ ही एक बड़ी चौकोर Aura Flash लाइट यहां पर मौजूद है वहीं Vivo V30 5G में दो कैमरे और Vivo V30 Pro 5G में तीन कैमरे दिए गए है दोनों ही स्मार्टफोन कर्व्ड-ऐज डिस्प्ले के साथ में आते हैं जिसमें सेंटर पंचहोल कट आउट दिया गया है।

Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्स
Vivo V30 Series Launch Date in India

Vivo V30 Series Display

Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड-ऐज AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि एक 3D डिस्प्ले रहेगी साथ ही 1.5k (1280 x 2800) रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन, HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है पिक्चर क्वालिटी बहुत ही लाजबाब रहेगी साथ ही कलर्स के मामले में भी आप Disappoint नही होंगें।

Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्स
Vivo V30 Series Launch Date in India

Vivo V30 Series Processor

Vivo V30 5G में प्रोसेसर की बात करें तो यहाँ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 मौजूत है वहीं Vivo V30 Pro में MediaTek Dimensity 9300+  चिपसेट दिया जा सकता है दोनों ही चिपसेट्स गेमिंग करने के लिए एक पावरफुल प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं जिससे आप हायर सेटिंग पर भी गेमिंग करने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं इसके अलावा 12 GB तक रैम और 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्स
Vivo V30 Series Launch Date in India

Vivo V30 Series Camera

Vivo के स्मार्टफोंस कैमरे के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है इसलिए यहां पर कैमरा वाइस काफी अच्छा काम किया गया है Vivo V30 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मुख्य कैमरा 50 MP का Omnivision OV50E है साथ ही 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है वही बात करते हैं Vivo V30 Pro की तो इस टॉप वैरियंट में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 MP IMX 920 sensor With OIS, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 12 MP IMX 663 दिया गया है  जो कि 2x Optical Zoom सपोर्ट के साथ आएगा।

Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्स
Vivo V30 Series Launch Date in India

जिन कस्टमर्स को फोटोग्राफी पसंद है उनके लिए ये एक अच्छे विकल्प होंगें इनकी मदद से 4k रेजोल्यूशन में विडियो रिकॉर्डिंग @30fps  पर बहुत ही स्मूथ तरीके से की जा सकती है। दोनों फोन  में 50 MP सेल्फी कैमरे के साथ आयेंगे जिससे सेल्फी ओर विडियो कालिंग बेहतरीन क्वालिटी के साथ की जा सकती है।

Vivo V30 Series Battery & Other Features

Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro दोनों स्मार्टफ़ोन्स में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है साथ ही 80W का USB Type-C फ़ास्ट चार्जर दिया गया है इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IP54 की रेटिंग और स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिलेगा। Vivo V30 Series के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। कंपनी ने पुष्टि की है Vivo V30 series को लगभग 4 सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान किये जायेंगें।

Vivo V30 Series Launch Date in India: भारतीय बाज़ार में तहलका मचा देंगें Vivo के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro, जाने पूरी डिटेल्स
Vivo V30 Series Launch Date in India

Vivo V30 Series Specifications Overview

FeaturesVivo V30 5GVivo V30 Pro
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3MediaTek Dimensity 9200+
RAM8/12 GB8/12 GB
Internal Storage256/512GB256/512GB
Display Size6.78 inches (17.02 cm), 394 PPI6.78 inches (17.02 cm), 394 PPI
Display TypeCurved AMOLEDCurved AMOLED
Refresh Rate120Hz120Hz
Display FeaturesBezel-less, Punch-Hole DisplayBezel-less, Punch-Hole Display
Resolution1.5k (1280 x 2800)1.5k (1280 x 2800)
Rear CameraDual camera Setup
50 MP Omnivision OV50E+ OIS
50MP (Ulta Wide Angle)
Triple camera Setup
50 MP Sony IMX 920 + OIS
50 MP (Ulta Wide Angle)
12 MP (Sony IMX 663) 2x
Front Camera50 MP (Selfi)50 MP (Selfi)
Battery Capacity5000mAh5000mAh
Charging80W80W
Operating SystemFuntouch 14 Based Android 14Funtouch 14 Based Android 14
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: NanoSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G SupportGSM / HSPA / LTE / 5GGSM / HSPA / LTE / 5G
Launch DateFebruary 2024February 2024
PriceApprox 35KApprox 40K -45K
Vivo V30 5G & Vivo V30 Pro Features

आज के इस लेख में हमने आपको Vivo V30 Series के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको  Vivo V30 Series के Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro दोनों स्मार्टफ़ोन्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *