Upcoming Bike Hero XPulse 400 की जासूसी छवि आई सामनेHero XPulse 400

Hero XPulse 400: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कि आगामी मोटरसाइकिल एक Xpulse 400 का बेंचमार्क परीक्षण शुरू हो चुका है और यह परीक्षण जयपुर के एक प्रोटोटाइप के रूप में सड़कों परदे खा गया है हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल का लुक बहुत ही आकर्षक है जो कि नए अवतार में भारतीय मार्केट में जल्द ही लांच होने जा रही है।

Upcoming Bike Hero XPulse 400 Spy Video

Hero Xpulse 400 के परीक्षण की कुछ वीडियोज सामने आई हैं जिसमें हीरो एक्सप्रेस KTM 390 एडवेंचर के साथ मुकाबला करती हुई सड़क पर देखी गई है बाइक की छवि अभी पूरी तरह से बाहर ना आए इसके लिए उसे पूरी तरह से ढका गया है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल के पिछले टायर का व्यास काफी बड़ा है और इसके द्रव्यमान में भी वृद्धि की गई है।

Upcoming Bike Hero XPulse 400 की जासूसी छवि आई सामने, इसके फीचर्स के आगे KTM के छक्के छूट जायेगें

 Hero XPulse 400 Features

मोटरसाइकिल में आने वाले नए फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर मिल सकते हैं इसके साथ ही सुरक्षा सुविधा हेतु क्रूज कंट्रोल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रक्शन कंट्रोल डुअल चैनल ABS जैसी सुविधा मिलने की काफी उम्मीद है इसी के साथ-साथ यहां पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, रियल टाइम माइलेज जैसे बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है जो की राइडर के एक्सपीरियंस को और भी जबरदस्त बनाएंगे।

Highlight

Hero XPulse 400 Design

Upcoming Bike Hero XPulse 400 की जासूसी छवि आई सामने
Hero XPulse 400

अगर मोटरसाइकिल की डिजाइन की बात करते हैं तो रिपोर्ट के अनुसार Xpulse 400 को जालीदार फ्रेम के आसपास तैयार किया गया है जिसमें कि इसके डिजाइन को और भी आकर्षक लुक देने की कोशिश की गई है इसके साथ ही मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सैंडल और साइड स्लंग एग्जॉस्ट और आकर्षक लुक वाली LED हैंडल लैंप जैसे कई स्टाइलिंग तत्वों को इसमें शामिल किया गया है।

Hero XPulse 400 Engine

Upcoming Bike Hero XPulse 400 की जासूसी छवि आई सामने
Hero XPulse 400

इस मोटरसाइकिल के अंदर 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलने की उम्मीद जताई गई है Xpulse 400 में  421cc का इंजन मिलेगा जो की 40bhp का पावर जेनरेट करेगा और लगभग 35nm टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम होगा यह एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होने वाला है जो कि डबल पर्पस के हिसाब से बनाया गया है इस बाइक को भारतीय सड़कों पर दौड़ाने के अलावा पहाड़ी इलाकों पर भी ले जाया जा सकता है।

Hero XPulse 400 Suspensor and Brakes

Xpulse 400 की फ्रंट में 21 इंच व्हील देखने को मिलता है साथ ही ब्रेकिंग कार्य प्रणाली हेतु पीछे की ओर ड्रम ब्रेक और आगे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है मोटरसाइकिल में सस्पेंसर के कामों के लिए आगे की तरफ अपडाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ प्री लोड एडजस्टमेंट के साथ एक मोनोशॉक दिया गया है।

Hero XPulse 400 Launch Date

सूत्रों के मुताबिक Hero Xpulse 400 को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है रिपोर्ट्स की माने तो तो कुछ फॉर्मेलिटी के चलते इसे आने में देरी हो रही है लेकिन हाल ही में कुछ महीनो के अंदर इसे लॉन्च करने का कार्यक्रम तेजी से आगे बड़ा है हीरो मोटोकॉर्प की इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला KTM 390 Duke के साथ होगा।

Hero XPulse 400 Price

Xpulse 400 की कीमत का अभी फिलहाल कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसी उम्मीद हैकि इस बाइक का हाईएस्ट वेरिएंट की शुरुआत लगभग ₹ 2 लाख से हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *