Tata Punch EV भारत में हुई लॉन्च, 6 जनवरी से ₹21000 टोकन मनी देकर अभी करें बुकTata Punch EV भारत में हुई लॉन्च, 6 जनवरी से ₹21000 टोकन मनी देकर अभी करें बुक

नए साल की शुरुआत होते ही टाटा मोटर्स की तरफ से जोरदार शुरुआत की गई है टाटा मोटर्स द्वारा Tata Punch का नया मॉडल Tata Punch EV 2024 पेश किया गया है जो कि Tata Punch इलेक्ट्रिक वर्जन है साथ ही टाटा मोटर्स की तरफ से चौथी इलेक्ट्रिक कार है लोगों को इस कर का इंतजार काफी अरसे से था क्योंकि इस कार में एलइडी प्रोजेक्टर हैंडलम्स और स्मार्ट डिजिटल डीआरएलएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं यह डीआरएलएस गुडबाय और वेलकम सीक्वेंस को सपोर्ट करते हैं।

असल में ध्यान देने योग्य बात यह है Punch EV टाटा मोटर्स के नए जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला मॉडल है जिसे कंपनी द्वारा एक्टिव ईवी से संबोधित किया गया है कंपनी द्वारा Tata Punch EV की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे 6 जनवरी से 21000 रुपए की डाउन टोकन मनी के जरिए बुक किया जा सकता है हाल ही में कंपनी द्वारा Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वर्जन और फेसलिस्ट वर्जन लॉन्च हुआ था।

Tata Punch EV On-Road Price

कार की समान जानकारी तो हमने देख ली है लेकिन सभी लोगों के दिमाग में एक ही प्रश्न बना हुआ है कि आखिरकार Punch EV की ऑन रोड कीमत क्या होगी, रिपोर्ट के अनुसार Tata Punch EV की आधिकारिक कीमत के बारे में फ़िलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कार के फीचर्स को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Tata Punch EV On-Road Price
Tata Punch EV On-Road Price

Tata Punch EV Design, Range & Battery

Tata Punch EV लेयर्ड डैशबोर्ड काफी आकर्षक है जहां पर बिल्कुल नई 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है वहीं इसके कम कीमत वाले वेरिएंट में सिर्फ 7.0 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन इस्तेमाल किया गया है इन स्क्रीन्स में डिजिटल क्लस्टर का भी सपोर्ट मिलता है जो कि Naxon EV से प्रेरित है

अगर आपको रोटरी ड्राइव सिलेक्ट भी चाहिए तो आपको लॉन्ग रेंज वेरिएंट सेलेक्ट करना होगा इसकी टॉप वेरिएंट्स में आपको एक और चीज देखने को मिलती है और वह है टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील जो देखने में बहुत ही आकर्षक प्रतीत होता है एक प्रकार से देखा जाए तो Nexon EV इस कार का बड़ा भाई है जिससे प्रेरित होकर कई सारी सुविधाएं और फीचर्स इस कार में इन्बिल्ड किए गए हैं।

Tata Punch EV Design
Tata Punch EV Design

टाटा पंच ईवी, 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश की जाएगी और कंपनी द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि Punch EV की रेंज लगभग 500KM रहेगी यह DC- Fast Charging को सपोर्ट करती है हालांकि यह 3.3kW बॉलबॉक्स चार्जर के साथ में उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यह 7.2kW तक के फास्ट चार्जर से चार्ज होने के लिए सक्षम है।

Tata Punch EV Interiors & Features

टाटा पंच ईवी के अंदर के लुक ओर डिज़ाइन को देखे तो बहुत ही जाएदा आकर्षक लुक चार में दिया गया है कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ EPB , आरामदायक लेदर वेंटीलेतेड सीटें, Wirless चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ,AQI डिस्प्ले के साथ वायु शोधक, क्रूज कंट्रोल , सबसे कमल की बात तो यह है कि इसमें आपको सनरूफ का विकल्प भी दिया गया है जो कि काफी ज्यादा लोगों की पसंद होती है इन सबके अलावा 6 एयरबैग, एबीएस और ESC, ISOFIX माउंट, SOS, Blind ब्लू मॉनिटर और 3 पॉइंट सीट बेल्ट आदि फीचर्स Punch EV को और भी ज्यादा डिमांडिंग बनाते हैं।

Tata Punch EV Interiors & Features
Tata Punch EV Interiors & Features

Tata Punch EV Exteriors

Punch EV की पहली झलक देखते ही लोग इसके दीवाने हो चुके हैं ग्रिल से लेकर डिजाइन तक सभी कुछ अपडेटेड है बिलकुल Nexon EV लगभग समान है ऐसा लगता है मानो मिनी नेक्सन ईवी सामने हो , यहाँ पर आपको एक ओर चीज आकर्षित  करेगी ओर वो है इसकी बोनट पर फैली लम्बी एलईडी डीआरएल पट्टी वहीं स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप भी मन को भाता है 

Tata Punch EV 16 इंच के अलॉय वील्स के साथ आती है वहीं फ्रंट दरवाजों के निचले भाग पर EV बैज के लिए बिलकुल नई  डिज़ाइन दी गई है कार के पिछले भाग में Y आकार का ब्रेक लाइट सेटअप , नै देनै डिज़ाइन वाला बम्पर एवं रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिलता है टाटा की इस Punch EV कार के 5 कलर वैरिएंट उपलव्ध होंगे जिसमें Seaweed Dual Tone, Empowered Oxide Dual Tone, Fearless Red Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone और Pristine White Dual Tone कलर शामिल होंगें।

Tata Punch EV भारत में हुई लॉन्च, 6 जनवरी से ₹21000 टोकन मनी देकर अभी करें बुक

Tata Punch EV Overview

Tata Punch EVSpecifications
Launch Date in India15 February 2024
Pre Booking Start06 January 2024
Price in IndiaExpected Starting Price Aprrox Rs 12 lakhs

FAQ’s

टाटा पंच ईवी भारत में कब लॉन्च होगी ?

भारतीय मार्किट में टाटा पंच ईवी 15 फरवरी 2024 को लॉन्च की जाएगी ।

टाटा पंच ईवी की प्री बुकिंग कब से शुरु होगी ?

भारतीय मार्किट में टाटा पंच ईवी की ऑनलाइन बुकिंग 6 जनवरी 2024 से की जा सकती है।

टाटा पंच ईवी की कितने रूपये में प्री बुकिंग की जा सकती है?

Rs.21000 टोकन मनी देकर टाटा पंच ईवी की प्री बुकिंग कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *