Realme 12 Pro Launch date in India: चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी रियलमी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी नई सीरीज लॉन्च करने वाली है जी हाँ दोस्तों यह सीरीज रहेगी Realme 12 Pro 5G Series और जिसमें हमें दो स्मार्टफोंस Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G देखने को मिलेंगे, हालांकि Realme 12 5G का फिलहाल अभी कोई भी जिक्र सामने नहीं आया है लेकिन इन दोनों स्मार्टफोंस के लीक्स लगातार आ रहे हैं रियलमी की तरफ से एक टीचर वीडियो ट्वीट किया गया है जिसकी माने तो रियलमी अपनी इस सीरीज को जनवरी महीने में ही लॉन्च करने वाली है।
Realme 12 Pro Specifications
अगर आप सभी को याद हो तो कुछ समय पहले चाइनीस मार्केट के अंदर Redmi K70E स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था अब इसी फोन का रीब्रांडेड वर्जन भारतीय बाजार में Poco X6 Pro के नाम से देखने को मिलेगा इसलिए जो भी फीचर्स Redmi K70E के अंदर मौजूद थे वही फीचर्स यहां पर भी दिए गए हैं हालांकि थोड़ा बहुत अंतर दोनों ही फोन से में मिलेगा क्योंकि इनकी भी कीमत भी अलग होने वाली है।
Specifications | Details |
Processor | Qualcomm 6 Gen 1 |
GPU | Adreno 710 |
RAM | 8GB, 12GB LPDDR5 |
Internal Storage | 256GB, 512GB UFS 4.0 |
Expandable Storage | No |
Display | 6.7 inches(17.02 cm) Curved AMOLED, 394 PPI |
Resolution | FHD+ (1080 x 2412 pixels) |
Refresh Rate | 120Hz |
Display Features | Bezel-less, Punch-Hole Display |
Rear Camera | Triple Camera Setup 50MP OIS (Primary), 8MP (Utra Wide Angle), 32MP (Periscope) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000 mAh |
Charging | 100W , USB Type-C Post |
Operating System | Realme UI |
SIM Slots | SIM1: Nano, SIM2: Nano |
Network Support | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch Date | XX January 2024 |
Price | Approx 25,999/- |
Realme 12 Pro Design
अगर Realme के इस फोन की डिजाइन की हम बात करते हैं तो आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि इस स्मार्टफोन की डिजाइन Realme GT 5 Pro और Realme 11 Pro Series के स्मार्टफोन को मिलाकर बनाई गई है जिसका पिछला हिस्सा मेट फेंसिंग के साथ में आता है एक सुनहरी लाइन बिल्कुल बीचो-बीच लंबवत रूप से गुजरती है वही एक गोलाकार आकृति के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है
हालांकि फोन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यहां पर हमें चार कमरे दिए गए हैं लेकिन असल में यहां पर तीन ही कैमरे देखने को मिलते हैं वहीं स्मार्टफोन की फ्रंट साइड की अगर बात करते हैं तो फ्रंट साइड में एक बड़ी Curved पंच होल डिस्प्ले दी गई है।
Realme 12 Pro Display
Realme 12 Pro 5G रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन में डिस्प्ले काफी कमाल की क्वालिटी के साथ में देखने को मिल रही है इस फोन में 6.7 इंच की बड़े साइज वाली एक Curved AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो कि FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz के हायर रिफ्रेश रेट के साथ में आयेगी मी स्मार्टफोन की डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी स्क्रीन में दिया गया है स्मार्टफोन में बेज़ेल्स न के बराबर दिए गए हैं साथ ही यह डिस्प्ले पंच होल के कट-आउट के साथ में आती है।
Realme 12 Pro Processor
किसी भी फोन में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है उस फोन का प्रोसेसर रियलमी के इस फोन में 4nm फेब्रिकेशन पर बना Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है जो कि 2.2GHz क्लॉक स्पीड और Adreno 710 GPU के साथ आता है इस चिपसेट का AnTuTu स्कोर 5 लाख से भी ज्यादा है तो गेमिंग बिना किसी हैंग या गर्म हुए खेल सकते हैं और बाकी के आपके जो भी टास्क हो सभी आप इस फोन से पूरे कर पाएंगे।
Realme 12 Pro Camera
Realme के इस फोन में कैमरा काफी जबरदस्त आपको देखने को मिल जाएगा यह स्मार्टफोन कैमरे को लेकर यूजर्स के बीच यह फोन काफी चर्चा में है की रियल पैनल मेंट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50 MP वाइड प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 MP का 2X Zoom के साथ पेरिस्कोप लेंस फोन में दिए गए हैं फोन में सेल्फी कैमरे की बात की जाएतो 16 MP का फ्रंट कैमरा यहां पर दिया गया है जिससे सेल्फी बगेरह अच्छी निकाल सकते हैं साथ ही वीडियो कॉलिंग पर भी बात काफी अच्छी क्वालिटी में की जा सकती है
Realme 12 Pro Battery and Charger
Realme 12 Pro स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी बढ़िया दी गई है इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और USB Type-C पोर्ट के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग मौजूद है तो फोन को 0% से 100% तक चार्ज करने के लिए मात्र 25 से 30 मिनट लगेंगे और एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 से 13 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से यह स्मार्टफोन दे सकता है।
Realme 12 Pro Price in india
Realme 12 Pro 5G की भारतीय बाज़ार में कीमत की बात की जाये तो स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार से लेकर 26 हजार के बीच हो सकती है ।
Realme 12 Pro Launch Date in india
Realme 12 Pro भारतीय बाज़ार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है कम्पनी द्वारा टीज़र में यह अधिघोसना की गई है की यह स्मार्टफोन जनवरी माह में लॉन्च होगा हालांकि तारीख का खुलासा नही किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी का यह फ़ोन 31 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है
The moment is here! 🤯
— realme (@realmeIndia) January 10, 2024
Revealing the master lens to revolutionize your visualization experience with the periscope camera. #PeriscopeOver200MP
Guess the launch date and stand a chance to win #realme12ProSeries5G!🤩
Know more: https://t.co/jH9H8nqk55 pic.twitter.com/zkRYMLmMnF
आज के इस लेख में हमने आपको Realme 12 Pro के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको Realme 12 Pro के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।
इन्हें भी पढ़ें
- Upcoming Bike Hero XPulse 400 की जासूसी छवि आई सामने, इसके फीचर्स के आगे KTM के छक्के छूट जायेगें
- Tata Punch EV भारत में हुई लॉन्च, 6 जनवरी से ₹21000 टोकन मनी देकर अभी करें बुक
- Jitendra Awhad: “भगवान राम मांसहारी थे ” एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड के इस बयान ने खड़ा कर दिया विवाद,मुंबई थाने में मामला दर्ज 2024
- सच्ची घटनाओं पर बनी है ये 5 वेब सीरीज जिनकी हकीकत जान हर किसी के टपकने लगेंगे आंसू
- Raj Kundra Viral Video : Raj Kundra का ऐसे करते हुए हुआ Video Viral ! bollywood में मची खलबली 2023
FAQ’s
Realme 12 Pro भारतीय बाज़ार में कब लॉन्च होगा ?
Realme 12 Pro भारतीत बाज़ार में 31 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
Realme 12 Pro कहाँ से खरीदें?
Realme 12 Pro भरिय बाज़ार में जनवरी माह में लॉन्च होगा जिसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा।