Realme 12 Pro Launch Date in indiaRealme 12 Pro Launch Date in india

Realme 12 Pro Launch date in India: चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी रियलमी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी नई सीरीज लॉन्च करने वाली है जी हाँ दोस्तों यह सीरीज रहेगी Realme 12 Pro 5G Series और जिसमें हमें दो स्मार्टफोंस Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G देखने को मिलेंगे, हालांकि Realme 12 5G का फिलहाल अभी कोई भी जिक्र सामने नहीं आया है लेकिन इन दोनों स्मार्टफोंस के लीक्स लगातार आ रहे हैं रियलमी की तरफ से एक टीचर वीडियो ट्वीट किया गया है जिसकी माने तो रियलमी अपनी इस सीरीज को जनवरी महीने में ही लॉन्च करने वाली है।

Realme 12 Pro Specifications

अगर आप सभी को याद हो तो कुछ समय पहले चाइनीस मार्केट के अंदर Redmi K70E स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था अब इसी फोन का रीब्रांडेड वर्जन भारतीय बाजार में Poco X6 Pro के नाम से देखने को मिलेगा इसलिए जो भी फीचर्स Redmi K70E के अंदर  मौजूद  थे वही फीचर्स यहां पर भी दिए गए हैं हालांकि थोड़ा बहुत अंतर दोनों ही फोन से में मिलेगा क्योंकि इनकी भी कीमत भी अलग होने वाली है।

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm 6 Gen 1
GPUAdreno 710
RAM8GB, 12GB LPDDR5
Internal Storage256GB, 512GB UFS 4.0
Expandable Storage No
Display6.7 inches(17.02 cm) Curved AMOLED, 394 PPI
ResolutionFHD+ (1080 x 2412 pixels)
Refresh Rate120Hz
Display FeaturesBezel-less, Punch-Hole Display
Rear CameraTriple Camera Setup
50MP OIS (Primary), 8MP (Utra Wide Angle), 32MP (Periscope)
Front Camera16MP
Battery5000 mAh
Charging100W , USB Type-C Post
Operating SystemRealme UI
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network SupportGSM / HSPA / LTE / 5G
Launch DateXX January 2024
PriceApprox 25,999/-
Realme 12 Pro 5G Full Specifications

Realme 12 Pro Design

अगर Realme के इस फोन की डिजाइन की हम बात करते हैं तो आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि इस स्मार्टफोन की डिजाइन Realme GT 5 Pro और Realme 11 Pro Series के स्मार्टफोन को मिलाकर बनाई गई है जिसका पिछला हिस्सा मेट फेंसिंग के साथ में आता है एक सुनहरी लाइन बिल्कुल बीचो-बीच लंबवत रूप से गुजरती है वही एक गोलाकार आकृति के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है

हालांकि फोन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यहां पर हमें चार कमरे दिए गए हैं लेकिन असल में यहां पर तीन ही कैमरे देखने को मिलते हैं वहीं स्मार्टफोन की फ्रंट साइड की अगर बात करते हैं तो फ्रंट साइड में एक बड़ी Curved पंच होल डिस्प्ले दी गई है।

Realme 12 Pro Launch Date in india
Realme 12 Pro Design

Realme 12 Pro Display

Realme 12 Pro 5G रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन में डिस्प्ले काफी कमाल की क्वालिटी के साथ में देखने को मिल रही है इस फोन में 6.7 इंच की बड़े साइज वाली एक Curved AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो कि FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz के हायर रिफ्रेश रेट के साथ में आयेगी  मी स्मार्टफोन की डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी स्क्रीन में दिया गया है  स्मार्टफोन में बेज़ेल्स न के बराबर दिए गए  हैं साथ ही यह डिस्प्ले पंच होल के कट-आउट के साथ में आती है।

Realme 12 Pro Launch Date in india
Realme 12 Pro Display

Realme 12 Pro Processor

किसी भी फोन में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है उस फोन का प्रोसेसर रियलमी के इस फोन में 4nm फेब्रिकेशन पर बना Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है जो कि 2.2GHz क्लॉक स्पीड और Adreno 710 GPU के साथ आता है इस चिपसेट का AnTuTu  स्कोर 5 लाख से भी ज्यादा है तो गेमिंग बिना किसी हैंग या गर्म हुए खेल सकते हैं और बाकी के आपके जो भी टास्क हो सभी आप इस फोन से पूरे कर पाएंगे।

Realme 12 Pro Launch Date in india
Realme 12 Pro Processor

Realme 12 Pro Camera

Realme के इस फोन में कैमरा काफी जबरदस्त आपको देखने को मिल जाएगा यह स्मार्टफोन कैमरे को लेकर यूजर्स के बीच यह फोन काफी चर्चा में है की रियल पैनल मेंट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50 MP वाइड प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 MP का 2X Zoom के साथ पेरिस्कोप लेंस फोन में दिए गए हैं फोन में सेल्फी कैमरे की बात की जाएतो 16 MP का फ्रंट कैमरा यहां पर दिया गया है जिससे सेल्फी बगेरह अच्छी निकाल सकते हैं साथ ही वीडियो कॉलिंग पर भी बात काफी अच्छी क्वालिटी में की जा सकती है

Realme 12 Pro Launch Date in india
Realme 12 Pro Camera

Realme 12 Pro Battery and Charger

Realme 12 Pro स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी बढ़िया दी गई है इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और  USB Type-C पोर्ट के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग मौजूद है तो फोन को 0% से 100% तक चार्ज करने के लिए मात्र 25 से 30 मिनट लगेंगे और एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 से 13 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से यह स्मार्टफोन दे सकता है।

Realme 12 Pro Launch Date in india
Realme 12 Pro Battery and Charger

Realme 12 Pro Price in india

Realme 12 Pro 5G की भारतीय बाज़ार में कीमत की बात की जाये तो स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार से लेकर 26 हजार के बीच हो सकती है ।

Realme 12 Pro Launch Date in india

Realme 12 Pro भारतीय बाज़ार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है कम्पनी द्वारा टीज़र में यह अधिघोसना की गई है की यह स्मार्टफोन जनवरी माह में लॉन्च होगा हालांकि तारीख का खुलासा नही किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी का यह फ़ोन 31 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है

आज के इस लेख में हमने आपको Realme 12 Pro के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको  Realme 12 Pro के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।

FAQ’s

Realme 12 Pro भारतीय बाज़ार में कब लॉन्च होगा ?

Realme 12 Pro भारतीत बाज़ार में 31 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा।

Realme 12 Pro कहाँ से खरीदें?

Realme 12 Pro भरिय बाज़ार में जनवरी माह में लॉन्च होगा जिसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *