Poco X6 pro Launch date in india: बजट सेगमेंट के अंदर अपने स्मार्टफोंस लॉन्च करने वाली कंपनी ,पोको 11 जनवरी को अपनी नई सीरीज Poco X6 Series के अंतर्गत दो स्मार्टफोंस Poco X6 5G और Poco X6 Pro को लॉन्च करने जा रही है अगर आप भी बजट सेगमेंट यूजर हैं तो अगर आप भी सीरीज की किसी स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आप थोड़ा सा रुक सकते हैं क्योंकि Poco X6 Pro Pre Booking जल्द ही स्टार्ट हो सकती है ।
हालांकि बुकिंग के समय आपको कौन सा बैंक कौन से ऑफर देगा इसके बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पोको की तरफ से यह सीरीज फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च की जाएगी।
Poco X6 Pro Specifications
अगर आप सभी को याद हो तो कुछ समय पहले चाइनीस मार्केट के अंदर Redmi K70E स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था अब इसी फोन का रीब्रांडेड वर्जन भारतीय बाजार में Poco X6 Pro के नाम से देखने को मिलेगा इसलिए जो भी फीचर्स Redmi K70E के अंदर मौजूद थे वही फीचर्स यहां पर भी दिए गए हैं हालांकि थोड़ा बहुत अंतर दोनों ही फोन से में मिलेगा क्योंकि इनकी भी कीमत भी अलग होने वाली है।
Specifications | Details |
Processor | Mediatek Dimensity 8300 Ultra |
RAM | 8GB, 12GB LPDDR5 |
Internal Storage | 256GB, 512GB UFS 4.0 |
Expandable Storage | No |
Display | 6.67 inches(16.94 cm) AMOLED, 446 PPI |
Resolution | 1.5K (1220 x 2712 pixels) |
Refresh Rate | 120Hz |
Display Features | Bezel-less, Punch-Hole Display |
Rear Camera | Triple Camera Setup 64MP OIS (Primary), 8MP (Utra Wide Angle), 2MP (Macro) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5500 mAh |
Charging | 67W , USB Type-C Post |
Operating System | Xiaomi’s Android 14-based HyperOS |
SIM Slots | SIM1: Nano, SIM2: Nano |
Network Support | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch Date | 11th January 2024 |
Price | Approx 25,999/- |
Poco X6 Pro Display
डिस्प्ले स्मार्टफोन की काफी लाजवाब होने वाली है 6.67 इंच की एक बड़ी साइज की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन (1260p) और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा अगर आप वीडियो कंटेंट वगैरा ज्यादा देखते हैंतो डिस्प्ले के साथ में आपको काफी कमाल का एक्सपीरियंस देखने को मिल जाएगा।
Poco X6 Pro Processor
Poco X6 Pro में Mediatek का Dimensity 9300 Ultra चिपसेट दिया गया है जो कि लगभग 1.4 मिलियन Antutu Score निकाल कर देता है अगर आप गेमिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके हिसाब से एक अच्छा विकल्प हो सकता है कोई भी गेम हो कितनी भी हायर क्वालिटी का हो आप अच्छे से यहां पर खेल सकते हैं वहीं स्मार्टफोन में 8 GB और 12 GB LDDR5 रैम वाले वेरिएंट मिलेंगे जो कि 256 GB और 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज साथ आएंगे, लेकिन यहां पर आपको माइक्रोएसडी कार्ड का स्टॉल नहीं मिलता है तो आप मेमोरी को यहां पर एक्सटेंड नहीं कर सकेंगे।
Poco X6 Pro Camera
स्मार्टफोन का एक सबसे बड़ा फीचर इसका कैमरा भी है पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है जिसमें 64 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा साथ ही OIS का सपोर्ट, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमराऔर2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश भी आपको मिल रहा हैजिसकी प्राइमरी कैमरे 8K रेजोल्यूशन वाली वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है वही सामने की तरफ 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
Poco X6 Pro Battery and Charger
स्मार्टफोन में अगर हम बैटरी की बात करते हैं तो फोन के अंदर आपको 5500 mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगीऔर 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है हालांकि चीन में लॉन्च हुए Redmi K70E स्मार्टफोन में 90W की फास्ट चार्जिंग दी गई थी लेकिन भारतीय वेरिएंट में कीमत को घटाने के लिए इसे कम किया गया है।
Poco X6 Pro Price in india
Poco X6 Pro की प्राइस कि अगर बात करते हैं तो यह सब यह फोन चीनी मार्केट में पहले ही रेडमी K70e के नाम से उपलब्ध है जिसकी कीमत CNY 1,999 से लेकर CNY 2,599 तक रखी गई है लेकिन भारतीय बाजार में Poco वेरिएंट की कीमत तकरीबन 25 हजार से 29 हजार के आसपास हो सकती है।
Poco X6 Pro Shown During Bigg Boss (Weekend ka vaar)
Poco X6 Pro 5G को बिग बॉस Weekend ka vaar के दौरान सलमान खान ने फ़ोन का अनावरण किया और सभी फीचर्स भी बताये
POCO X6 Pro shown during Bigg Boss today #POCO #POCOX6Pro #BiggBoss #WeekendKaVaar pic.twitter.com/OikWZcK2gZ
— Anant Rawat (@LoserAnant) January 7, 2024
आज के इस लेख में हमने आपको Poco X6 Pro के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको Poco X6 Pro के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए पर बने रहिए।
Note
- Tata Punch EV भारत में हुई लॉन्च, 6 जनवरी से ₹21000 टोकन मनी देकर अभी करें बुक
- Jitendra Awhad: “भगवान राम मांसहारी थे ” एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड के इस बयान ने खड़ा कर दिया विवाद,मुंबई थाने में मामला दर्ज 2024
- सच्ची घटनाओं पर बनी है ये 5 वेब सीरीज जिनकी हकीकत जान हर किसी के टपकने लगेंगे आंसू
- Raj Kundra Viral Video : Raj Kundra का ऐसे करते हुए हुआ Video Viral ! bollywood में मची खलबली 2023
FAQ’s
Poco X6 Pro भारतीय बाज़ार में कब लॉन्च होगा ?
Poco X6 Pro भारतीत बाज़ार में 11 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
Poco X6 Pro कहाँ से खरीदें?
Poco X6 Pro भरिय बाज़ार में 11 जवारी को लॉन्च होगा जिसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा।