Lenovo Tab M11 Launch In India: अगर आप भी मिड रेंज सेगमेंट में आने वाले Tablet लेने का प्लान कर रहे है तो Lenovo ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M11 लॉन्च कर दिया है। टैबलेट का अनावरण कुछ समय पहले में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 (CES 2024) में किया गया था। आइये आपको बताते है Lenovo Tab M11 में क्या फीचर्स दिए गए है और कीमत क्या रखी गई है।
Lenovo Tab M11 Launch In India
आखिरकार Lenovo ने अपना नया टैब Lenovo Tab M11 को 26 मार्च को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है अगर आप भी इस तब को खरीदना कहते है तो Amazon के जरिये इस टेबलेट की बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है।
Lenovo Tab M11 Price In India
Lenovo Tab M11 Price In India की अगर बात करें तो यह Tab भारत में लांच किया जा चुका है जिसकी Amazon पर कीमत 17,999 रुपये तय की गई है इसके अलावा बैंक ऑफर के साथ छूट देखने को मिल रही है।
Amazon से अभी खरीदें: Buy Lenovo Tab M11
Lenovo Tab M11 Specifications
Tablet Name | Lenovo Tab M11 |
Processor | MediaTek Helio G88 Octa-core 2x A75 + 6x A55 |
Operating System | Android™ 13 or later |
Graphics | ARM Mali-G52 MC2 GPU |
Memory | 4GB / 8GB soldered LPDDR4x memory, not upgradable |
Storage | 64GB / 128GB eMMC 5.1 on system board – microSD card slot, supports up to 1TB (exFAT) |
Multi-Media | Speakers: 4 speakers, 1W x4, optimized with Dolby® Atmos – Microphone: Single microphone |
Camera | Front: 8.0MP, f/2.0, 78° FoV (fixed focus), face unlock, video recording 1080P@30fps Rear: 13.0MP, f/2.2, 80° FoV, video recording 1080p@30fps, autofocus (varies with models) |
Voice Call | No support for voice call. Usage requires a cellular data plan. Details may vary based on local operator network. |
Sensor | Vibration Motor: Not supported – Sensors: Accelerometer (G), Ambient light sensor (ALS), Gyroscope, Hall sensor |
Battery | Integrated Li-Polymer 7040mAh (typical) battery |
Max Battery Life | Video playback: 10 hours Web browsing: 10 hours Music playback: 50 hours |
Lenovo Tab M11 Display
Lenovo Tab M11 टेबलेट में 11 इंच की बड़ी LCD IPS डिस्प्ले दी गई है जो कि FHD+ रेजोल्यूशन (1920 x 1200 पिक्सल) और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस, 72% NTSC और Netflix HD सर्टिफिकेशन भी है।
Lenovo Tab M11 Features
इस नए टैब में 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लांच किया गया है जिसमे Wifi+LTE दोनों दिए गए हैं इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में Bluetooth 5.1 और USB Type-C Port शामिल हैं। इस टैब में चार स्पीकर्स के साथ साथ Dolby Atmos का सपोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर्स दिए गए है।
Lenovo Tab M11 Processor
Lenovo Tab M11 में MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो कि मीडियाटेक का एक गेमिंग चिपसेट है अगेर आप गेमिंग करने के शौकीन है तो इसमें गेमिंग काफी अच्छी की जा सकती है यह टैब आउट ऑफ़ द बॉक्स Android 13 पर काम करता है तो स्पीड बहुत लाजबाब मिलेगी इसके अलावा 2 साल का सिक्योरिटी अपडेटस भी देखने को मिलता है यानी की Android 14, और Android 15 तक अपडेट मिल जायेगा।
Lenovo Tab M11 Camera
Lenovo Tab M11 में एक रियर कैमरा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 13 MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 MP सेंसर वाला सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Lenovo Tab M11 Battery
Lenovo Tab M11 टैबलेट में 7,040 mAh की बैटरी और 15W की चार्जिंग देखने को मिलती है बैटरी बैकअप काफी शानदार रहने वाला है अगर आप भी बड़ी battery के साथ आने वाला टेबलेट लेना कहते है तो ये टैब भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
यह भी पढ़े –
- Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India: 108 MP कैमरा और 100W चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च होगा Realme का ये गेमिंग फ़ोन
- Best Honda Bike in India: कीमत के साथ माइलेज में भी दमदार
- 2025 Volkswagen Tayron Launch Date In India: इंटीरियर छवि आई सामने इस 7 Seater SUV में मिलेगें गजब के फीचर्स
- Triumph Daytona 660 Price In India: Amazing फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Daytona 660 की Pre-Booking हुई शुरू
- OnePlus Nord CE 4 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 1 अप्रैल को होगा लॉन्च
- Vivo T3 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेंगें बेहतरीन कैमरा और तगड़े फीचर्स
- Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन 165Hz रिफ्रेश रेट और 125W की चार्जिंग के साथ, इस दिन होगा भारत में लॉन्च
- Hyundai Kona EV Discount Offer 2024: Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी दे रही है 4 लाख का डिस्काउंट