IQOO Pad Air Price in India: जैसा कि दोस्तों आप सभी को मालूम होगा iQOO वीवो का ही एक सबब्रांड है जो कि गेमिंग स्माटफोन को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है पिछले साल मई 2023 में iQOO की तरफ से iQOO Pad लॉन्च किया गया था जिसमें बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन मौजूद था अब iQOO की ओर से 2024 में एक नया टैबलेट लॉन्च होने के लिए तैयार है यह टैबलेट होगा “iQOO Pad Air”।
यह टैबलेट मार्केट में आते ही खलबली मचा देगा इस टैबलेट को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सर्टिफाइड किया गया है जिसके मुताबिक इस टैबलेट में 44W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी साथ ही टैबलेट में मौजूद फीचर्स की इनफार्मेशन भी प्रदान की गई है आज के इस आर्टिकल में “IQOO Pad Air Price in India” की सारी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी तो लास्ट तक अवश्य पढ़ें।
IQOO Pad Air Specification
Specifications | Details |
Processor | MediaTek Dimensity 9000+ / Qualcomm Snapdragon 870 |
RAM | 8 GB |
Internal Storage | 128GB / 256GB |
Display | 12.1 inches, IPS LCD |
Resolution | 1968×2800 Px (284 PPI) |
Refresh Rate | 144 Hz |
Display Features | Bezel-less, Punch-Hole Display |
Rear Camera | 13 MP Wide Angle Primary Camera, 2 MP Depth Camera, LED, HD @30fps Video Recording |
Front Camera | 8 MP |
Battery Capacity | 10,000 mAh |
Charging | 44W Charging, USB Type-C Port |
Operating System | Android v13 |
Custom UI | Origin OS |
Fingerprint Sensor | No |
NFC | Yes |
Audio Jack | USB Type-C |
SIM Slots | SIM1: Nano, SIM2: Nano |
5G Support | N/A |
Expandable Storage | Expandable up to 1 TB |
Price | Approx ₹27,000/- |
IQOO Pad Air Display
इस टैबलेट में 12.1 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी जाएगी जिसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और पिक्सल डेंसिटी 284 PPI इसके अलावा 600nits की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी वहीं डिस्प्ले HDR10+ के सपोर्ट के साथ में आएगी तो मल्टीटास्किंग और एक एप्लीकेशन से दूसरे एप्लीकेशन में स्विच करने पर डिस्प्ले में कमाल की Smoothness महसूस होगी।
IQOO Pad Air Processor
iQOO Pad Air टैबलेट में प्रोसेसर को लेकर आशंका जताई जा रही है सूत्रों की माने तो इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है वहीं कुछ अपवाहें इस ओर इशारा करती है कि इस टैबलेट में मौजूदा iQOO Pad टैबलेट में मिले MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट की फिर से वापसी हो सकती है दोनों में से प्रोसेसर कोई भी हो लेकिन फॉर्मेंस दोनों की ही काफी लाजवाब है इसके अलावा गेमिंग के मामले में भी दोनों ही चिपसेट काफी अच्छा रिजल्ट प्रस्तुत करने में सक्षम हैं इसमें 8GB RAM और 256 GB बड़ी स्टोरेज शामिल की गई है।
IQOO Pad Air Camera
इस टैबलेट के रेयर पैनल पर एक गोलाकार आकृति के अंदर ड्यूल कैमरा सेटअप और LED फ्लैशलाइट का सपोर्ट दिया जायेगा जिसमें 13 MP का मैन कैमरा और 2 MP का माइक्रो सेंसर देखने को मिलेगा वही फ्रंट कैमरे के बारे में अगर बात करेंतो फ्रंट साइड में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से सेल्फी लेना, वीडियो चैटिंग इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जैसे जरूरी कार्य आप कर सकते हैं।
IGOO Pad Air Battery & Charger
इस टैबलेट में 10000 mAh की एक बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद है जो कि 3C वेबसाइट के अनुसार 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी अक्सर टैबलेट का उपयोग गेमिंग और मनोरंजन में ज्यादा देखा गया है जिम बैटरी खर्च सबसे ज्यादा होता है वहां यह टैबलेट इस बड़ी बैटरी के साथकाफी ज्यादा टाइम तक टिक पाएगा और ग्राहकों के लि एएक अलग छाप उनके मन में छोड़ने मैं कामयाब होगा।
IQOO Pad Air Launch Date in India
हालांकि iQOO Pad Air की अभी तक कोई आधिकारिक अधिघोषणा सामने नहीं आई है लेकिन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है जिसकी रिपोर्ट्स के अनुसार यह टैबलेट भारतीय बाजार में 30 मार्च 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
IQOO Pad Air Price in India
iQOO Pad Air की कीमत के बारे में अगर बात करें तो यह टैबलेट 22000 से लेकर 27000 के बजट सेगमेंट की रेंज मैं मिलने की उम्मीद है।
आज के इस लेख में हमने आपको ‘IQOO Pad Air Price in India‘ के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको IQOO Pad Air Price in India के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।