Hyundai Creta EV 2025: कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motors वैश्विक स्तर पर नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जल्द से जल्द लांच कर सकती है इस कार को कोरियन बाजार में परीक्षण करने के दौरान देखा गया है। साथ ही इसकी पहली जासूसी छवि सामने आई है।
Hyundai Creta EV 2025 इलेक्ट्रिक को कोरियर सड़कों पर परीक्षण के दौरान पूरी तरह से स्टीकर से छुपाया गया है और इस कारण इस कर के डिजाइन और एलिमेंट्स की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कंपनी की तरफ से इसके किसी डिजाइन को पेश किया गया है हालांकि कुछ मीडिया सूत्रों की मां ने तो ऐसी उम्मीद है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को ग्लोबल स्तर पर 2025 तक अनावरण कर दिया जाएगा। आज के इस लेख में आपको नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
Hyundai Creta EV 2025 Launch Date in India
Hyundai Creta EV 2025 Launch Date in India की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार के सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच होने की संभावना है, हुंडई क्रेटा SUV सेगमेंट के अंदर कॉम्पैक्ट साइज़ की कार है जिसे भारतीय बाजार में बेहद पसंद किया जाता है, जिसके कारणबस ही इसकी पहली पेशकश भारतीय बाजार में हो सकती है।
Hyundai Creta EV 2025 Price in India
Hyundai Creta EV 2025 Price in India के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक कीमत की घोषणा नही हुई है लेकिन जानकारों की मानें तो भारतीय बाजार में ये SUV लगभग 30 लाख से लेकर 35 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलने की उम्मीद है।
Hyundai Creta EV 2025 Design
Hyundai Creta EV 2025 के डिजाइन की अगर बात करें तो इस कॉन्पैक्ट एसयूवी की जासूसी छवि लीक हो गई है जिसे कर के परीक्षण के दौरान ली गई है जासूसी छवि में देखी गई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन भारतीय बाजार में मौजूद क्रेटा से काफी प्रेरित नजर आता है। जिसके फ्रंट में पुरानी हुंडई क्रेटा के समान ही LED DRL के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। वहीं एक नई ग्रिल के साथ बंपर और फोग लाइट हाउस में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा पीछे की तरफ में अपग्रेडेड डंपर के साथ कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट और स्टॉप लैंप पाउंड के साथ शार्प फिन एंटीना दिया गया है।
Hyundai Creta EV 2025 Features
Hyundai Creta EV 2025 इलेक्ट्रिक का केबिन काफी मायने में मौजूदा हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से मेल खाता है। सके अलावा यह SUV देखने में बेहद आकर्षक है जिसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इन सब के अलावा ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, गियर लीवर के स्थान पर रोटरी डायल गियर नॉब, पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सेट और साथ ही फ्रंट की ओर हवादार सीट मिलने की उम्मीद है।
Hyundai Creta EV 2025 Safety features
Hyundai Creta EV 2025 में सुरक्षा की दृष्टि से इसे लेवल दो ADAS तकनीकी का उपयोग किया जायेग साथ ही 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Hyundai Creta EV 2025 Battery and Range
अब चूँकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है तो बैटरी का बेशक ध्यान रखा जायेगा फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बैटरी विकल्प और रेंज के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन कुछ मीडिया सूत्रों और अनुभवियों की माने तो नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 55 KW से 60 KW का बैट्री पैक मिलने की उम्मीद है जो कि लगभग 500 Km की दूरी तय करने का दावा कर सकती है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Name | Hyundai Creta EV 2025 |
Hyundai Creta EV 2025 Launch Date In India | July 2025 (Expected) |
Hyundai Creta EV 2025 In India | ₹30 Lakh To ₹35Lakh (Estimated) |
Hyundai Creta EV 2025 Battery | 55 KW to 60 KW |
Range | 500 Km (Expected) |
Hyundai Creta EV 2025 Features | Wireless Charging, 10.25-inch Touchscreen Infotainment System, Connected Car Technology, Bluetooth Connectivity, Ambient Lighting, Automatic Climate Control, Cruise Control |
Safety Features | 6 Airbags, ABS (Anti-lock Braking System), EBD (Electronic Brakeforce Distribution), ESC (Electronic Stability Control), HAC, 360-degree camera, ADAS |
यह भी पढ़े –
- 2025 Volkswagen Tayron Launch Date In India: इंटीरियर छवि आई सामने इस 7 Seater SUV में मिलेगें गजब के फीचर्स
- Triumph Daytona 660 Price In India: Amazing फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Daytona 660 की Pre-Booking हुई शुरू
- OnePlus Nord CE 4 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 1 अप्रैल को होगा लॉन्च
- Vivo T3 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेंगें बेहतरीन कैमरा और तगड़े फीचर्स
- Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन 165Hz रिफ्रेश रेट और 125W की चार्जिंग के साथ, इस दिन होगा भारत में लॉन्च
- Hyundai Kona EV Discount Offer 2024: Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी दे रही है 4 लाख का डिस्काउंट
- 2024 Bajaj Pulsar NS 125 के कंटाप लुक और करारे फीचर्स को देख TVS की हुई हवा टाइट
- Apple Foldable iPhone Price in India: इस दिन होगा भारत में Launch एप्पल का पहला फोल्डेबल iPhone
- Realme 12 Plus 5G Price in india: भारत में इतना सस्ता होगा Realme 12+ 5G, लॉन्च से पहले ही लीक हो गई कीमत
- 2024 Kawasaki Z900 Price in India: Stylish Design और Advance Features के साथ Launch हुई Kawasaki की ये बाइक, जानें पूरी डिटेल्स