Govt Blocks 1.4 Lakh Mobile Numbers Linked to Financial Fraud: RBI के बाद अब भारत सरकार भी एक्शन आ गई है वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में साइबर सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और इस चर्चा के दौरान डिजिटल धोकाधड़ी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जाली दस्तावेजों की बुनियाद पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें सरकार ने वित्तीय धोखे से जुड़े 1.4 लाख से अधिक फोन नंबरों को ब्लॉक किया है और ऐसे फर्जी कनेक्शन का पता लगाने के लिए ASTR नाम का AI इंजन विकसित किया है।
Cyber Crime Portal को CFCFRMS से जोड़ा जायेगा
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है इंटरनेट की दुनिया में उतनी ही तेजी से ऑनलाइन घोटाले भी बढ़ रहे हैं आए दिन किसी न किसी के साथ ऑनलाइन फर्जीबाड़ा होने की खबरें आती रहती हैं इन घोटालों के नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें API (Application Programming Interface) के माध्यम से नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली (CFCFRMS) सर्विस में वित्तीय संसाधनों और बैंकों को शामिल करने जैसे विषयों पर मूल रूप से चर्चा की गई बैठक में हुई चर्चा के बयान के मुताबिक सीएफसीएफआरएमएस को Cyber Crime Portal के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा जिससे पुलिस बैंक और वित्तीय संसाधनों के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो सके।
Digital Fraud के खिलाफ Govt की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने थोक एसएमएस भेजने वाली 35 लाख मुख्य यूनिटों को खंगाला और फर्जी तरीके से एसएमएस भेजने वाली लगभग 19,786 यूनिट्स Black List की गई है साथ ही 2,194 URL’s को भी ब्लॉक किया गया है इस कार्रवाई में 500 से अधिक गिरफ्तारियां हुई है साथ ही लगभग 3.08 लाख SIM’s को ब्लॉक किया गया है यह सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम था आशा है कि ऐसे एक्शन के बाद इन घोटाले में कमी आएगी।
Cyber Crime की जानकारी है जरुरी
Cyber Crime एक ऐसा अपराध है जिसमे कोई व्यक्ति भौतिक रूप से आपके संपर्क में आये बिना ही आपको Financially नुकसान पंहुचा सकता है अगर Cyber Crime के बारे में आपको थोड़ी बहुत भी नॉलेज नहीं है तो ऐसी संभावना बन सकती है कि आप भी इस क्राइम का शिकार हो जाएँ इसलिए साइबर क्राइम की बेसिक जानकारी होना सभी के लिए जरूरी है अगर टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है तो जरूरी है कि हम भी टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ें और उसे समझें ताकि ज्ञान की अनविज्ञता के कारण हम डिजिटल रूप से ठगे ना जाएँ।
ऐसे बचें Cyber Froud से
इन साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे उपयोगी काम है कि आप किसी भी SMS या ईमेल में प्रदान किए गए अनजान लिंक पर भरोसा ना करें ना ही उस पर क्लिक करें इसके अलावा बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारी अथवा अपने निजी भी डॉक्यूमेंट को किसी अनजान नंबर या फर्जी कॉल मैसेज या मेल के जवाब के रूप में ना दें ऐसे फर्जी और धोखाधड़ी वाले मेल या नंबर्स को Block अवश्य करें ताकि अगली बार वह आपसे संपर्क ना कर सके।
आज के इस लेख में हमने आपको “Govt Blocks 1.4 Lakh Mobile Numbers Linked to Financial Fraud” के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि Govt. द्वारा क्या कार्रवाई की है अगर यह लेख आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।
इन्हें भी पढ़े
Why Govt Blocks 1.4 Lakh Mobile Numbers Linked to Financial Fraud?
यह कदम साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के प्रयास में उठाया गया है
What action has been taken by the government?
Govt Blocks 1.4 Lakh Mobile Numbers Linked to Financial Fraud