Google Pixel 9 Pro Launch Date in India: भारत में गूगल के फोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है नए साल के शुरू होते ही बड़ी-बड़ी मोबाइल फोन कंपनियों द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को लांच किया गया है जिसमें Samsung की तरफ से Samsung S24 और Samsung S24 Ultra देखने को मिले हैं तो वहीं OnePlus की तरफ से OnePlus 12 और OnePlus 12R वेरिएंट्स रिलीज किये गए हैं अब इन सबके बाद गूगल भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro को Pixel 8 Series के अपग्रेड के रूप में मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है।
आपको याद दिला दे कि पिछले साल अक्टूबर 2023 में Google ने अपने Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लांच किया था जनरल कस्टमर की तरफ से काफी ज्यादा प्यार मिला और अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ने के लिए अब गूगल की तरफ से Pixel 9 Pro मार्केट बाजार में आने वाला है चलिए आज के इस आर्टिकल की मदद से Google Pixel 9 Pro Price in india और Google Pixel 9 Pro Launch Date in india के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google Pixel 9 Pro Specifications
स्मार्टफोन का एक टीजर लीक हुआ है जिससे इसके काफी स्पेसिफिकेशंस बाहर आए हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 108 MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है जिससे 4K Ultra HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है वही 144Hz का रिफ्रेश रेट भी यहां पर आपको मिलने वाला है यह फोन 5050 mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा साथ-साथ 65W की वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है।
Specifications | Details |
Processor | Google Tensor G4 |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB |
Display Size | 6.7 inches, OLED Display, 2992 x 1344 Pixels, (489 PPI) Pixel Density |
Refresh Rate | 144Hz |
Display Features | Bezel-less, Punch-Hole Display |
Resolution | 2992 x 1344 Pixels |
Rear Camera | 108 MP (wide), 50 MP (Ultra Wide) and 50 MP (telephoto) |
Front Camera | 12 MP (Selfi) |
Battery Capacity | 5050 mAh |
Charging | 100W Charging, USB Type-C Port |
Operating System | Android 14 |
SIM Slots | Dual |
5G Support | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | Available |
Face Lock | Available |
Colour Option | Bay Blue, Black & White |
Launch Date | October 2024 (Expected) |
Price | Approx 93,990/- |
Google Pixel 9 Pro Display
गूगल कि फोन में 6.7 इंच का एक LTPO OLED डिस्पले देखने को मिलेगा जिसमें 4K (2992 x 1344 Pixels) का रेजोल्यूशन और 489 PPI पिक्सल डेंसिटी मौजूद होगी स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग Gorilla Glass Victus Plus का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा साथ ही बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए 144Hz का रिफ्रेश रेट यहां इस डिस्प्ले में आपको दिया जाएगा यह डिस्प्ले पंच होल कट आउट के साथ आएगी।
Google Pixel 9 Pro Processor
Google Pixel 9 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर गूगल का स्वयं का चिपसेट Google Tensor G4 देखने को मिलेगा जो कि एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और गेमिंग परफॉर्मेंस काफी अच्छी प्रदान करेगा वही 12GB रैम और 256 GB इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज यहां पर आपको दी जाएगी।
Google Pixel 9 Pro Camera
इस फोन की अगर हम कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसका मुख्य जिसमें मुख्य कैमरा 108 MP वाइड एंगल लेंस होगा साथ ही 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मौजूद होगा वही इस फोन में 12 MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जिससे 2K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
Google Pixel 9 Pro Battery & Charger
Google Pixel 9 Pro में 5050 mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाएगी जो की 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी वहीं 65W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी यहां पर आपको मिलेगा जिसके साथ स्मार्टफोन को जल्दी ही चार्ज किया जा सकता है।
Google Pixel 9 Pro Price in India
अगर Google Pixel 9 Pro की कीमत कि बात करें तो आधिकारिक रूप से Google कि ओर से फ़ोन कि कीमत को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत लगभग 93,990 रुपए के आस-पास हो सकती है ।
Google Pixel 9 Pro Launch Date in India
Google Pixel 9 Pro को लॉन्च करे के लिए गूगल पूरी तरह तियार है लेकिन फ़िलहाल कोई अधिकारिक डेट बाहर नही आई है कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर 2024 के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
आज के इस लेख में हमने आपको Google Pixel 9 Pro के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको Google Pixel 9 Pro के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।