Fake Ram Mandir Prasad On Amazon: अमेज़ॉन पर बिक रहे थे नकली राम मंदिर प्रसाद, अब की जायगी सख्त करवाई जाने पूरी डिटेल्सFake Ram Mandir Prasad On Amazon

Fake Ram Mandir Prasad On Amazon: अमेजॉन पर श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रसाद के नाम पर बेचे जा रहे प्रसाद के विषय में सेंट्रल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Fake Ram Mandir Prasad On Amazon का एलिगेशन लगाते हुए कहा है कि अमेजॉन द्वारा धोखाधड़ी से प्रसाद वितरित के नाम पर बुसिनेस्स किया है जिससे वह राम भक्तों के श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा यह भी कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन व्यापारियों को गुमराह करने का काम कर रहा है इन मिठाइयों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नकली प्रसाद के रूप में बेचा जा रहा है।

Fake Ram Mandir Prasad On Amazon
Fake Ram Mandir Prasad On Amazon

आज इस आर्टिकल में हम आपको Fake Ram Mandir Prasad On Amazon के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं Central Consumer Protection Authority Of India के स्टेटमेंट को NewsX ने कंफर्म करते हुए कहा है कि ऐसी गलतियों और झूठे प्रचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि इन हरकतों के कारण श्रद्धालुओं पर गलत प्रभाव पड़ सकता है इस लेख के जरिए हम आपको यह समझाने वाले हैं कि किस तरह से अमेजॉन पर धोखाधड़ी व्यवसाय जोरो से चल रहा है।

Fake Ram Mandir Prasad On Amazon

CCPA ने अमेजॉन पर एक एलिगेशन लगाया है जिसमें लोगों को अयोध्या राम मंदिर प्रसाद के नाम पर अमेजॉन ई-कॉमर्स के जरिए Fake प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं Consumer Protection (E-commerce) की शर्त के मुताबिक कोई भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म anfair trade करने की कोशिश नहीं कर सकता और अगर वह ऐसा करते हुए पाया जाता है और सर्विस के नाम पर Scam करके ग्राहकों से पैसा लिया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CCPA Action on Fake Ram Mandir Prasad On Amazon

Fake Ram Mandir Prasad On Amazon
Fake Ram Mandir Prasad On Amazon

अमेजॉन ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह शर्त के मुताबिक कार्यवाही कर रही है और जिन व्यापारियों ने झूठे दावे किए हैं उनकी जांच पड़ताल भी की जा रही है अमेजॉन के इस तरह से नकली प्रसाद को बेचने के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है क्योंकि अमेजॉन ने व्यावसायिक लाभ पाने के उद्देश्य से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है Amazon के पास नोटिस का जबाब देने के लिए कुल 7 दिन का समय है।

Amazon प्लेटफार्म पर Fake Ram Mandir Prasad On Amazon के नाम से अनेकों प्रोडक्ट्स मौजूद थे जैसे कि राम मंदिर प्रसाद, श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद, डीसी गाय मिल्क पेड़ा और ऐसे ही ढेर सारे प्रोडक्ट जो कि राम जी के नाम पर बेचे जा रहे थे सरकार ने इन प्रोडक्टों की जांच करने और जांच के पश्चात कार्रवाई करने का सख्त आदेश दिया है।

सेंट्रल अथॉरिटी (CAIT) ने बताया कि इस तरह के बिजनेस करने वाले लोग मास्टरमाइंड होते हैं जो कि सेल के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं और इस बार तो इन्होंने अपने फायदे के लिए राम भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

Consumer Protection Act 2020

Consumer Protection Act 2020 के अनुसार कोई भी e-commerce प्लेटफ़ॉर्म गलत और अफवाह जनक प्रचार नहीं कर सकता है, ऐसे करने पर उनपर सख्त करवाई की जा सकती है।

Fake Ram Mandir Prasad On Amazon
Fake Ram Mandir Prasad On Amazon

इस लेख में हमने आपको इस Fake Ram Mandir Prasad On Amazon के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है कि किस तरह भ्रामक प्रोडक्ट अमेजॉन पर बिजनेस करने के उद्देश्य से बेचे जा रहे हैं अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और घर वालों के साथ शेयर करें और इसी तरह की ताजा खबरें पाने के लिए DhadakNews से जुड़े रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *