Best Hotels in Ayodhya: राम मंदिर जाने वालो के लिए ये है सबसे कम किराये वाले होटल और धर्मशाला, देखे लिस्टBest Hotels in Ayodhya

Best Hotels in Ayodhya: अयोध्या की राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ आयोजित हो रहा है अयोध्या जाने के लिए रेलवे, हवाई पट्टी और सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष में भारी संख्या में दूर-दूर से लोग अयोध्या में 22 जनवरी को एकत्रित होंगे अयोध्या पहुंचने के बाद लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या ठहरने की होती है आज किस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे ही किफायती थी होटल और गेस्ट रूम की लिस्ट उपलब्ध कराई है जो कि आपको एक उचित किराए में रुकने की समस्या में मदद करेगी।

Best Hotels in Ayodhya List

Best Hotels in Ayodhya

Shree Ram Mandir Located in Ayodhya

Ram Mandir Udghatan

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में पूरी तैयारी की जा चुकी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन सेपूर्व हीजगह-जगह पर सुरक्षा निधि केपूरे बंदोबस्त किए गए हैं पुलिस फोर्स के अलावा भी ब्लैक कैट कमांडो पूरे जोश के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद है इस कार्यक्रम के दौरान शहर में सुरक्षा हेतु 10 हज़ार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

मंदिर की सुरक्षा इस तरह की गई है कि कोई परिंदा भी यहां पर पर नहीं मार सकता वहीं दूसरी ओर इस समारोह में भाग लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं 21 जनवरी रविवार के दिन से ही ही जानी मानी हस्तियां जिनमें बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत,सुपरस्टार रजनीकांत, सिंगर सोनू निगम और राजनीति क्षेत्र से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और इसके अलावा भी कई सारी चर्चित हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकीं हैं।

Ram Mandir Ayodhya Location

Ram Mandir Ayodhya Location
Ram Mandir Ayodhya Location

How to Reach Shri Ram Mandir, Ayodhya: श्री राम मंदिर, अयोध्या कैसे पहुँचें? यह लगभग सभी लोगों का सामान्य प्रश्न है अयोध्या का राम मंदिर सरयू नदी के किनारे बसा भव्य मंदिर है जिसे ढूंढने की कोई आवश्यकता नही है विकासशील कार्यों द्वारा मार्गों को साकेतिक रूप दिया गया है जिससे हर कोई अस्सानी से इन संकेतो को समझकर राम मंदिर पहुँच सके चलिए हम आपको बताते है की जिन किन साधनों की मद्दद से आप अयोध्या में स्थित राम मंदिर तक पहुच सकते हैं।

Flights द्वारा

अगर आप फ्लाइट सेअयोध्या आना चाहते हैं तो आपको अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट बुक करनी होगी एयरपोर्ट आने के पश्चात यहां पर आपको लोकल वहां उपलब्ध हो जाएंगें जिनके जरिए आप कुछ ही मिनटों में श्री राम मंदिर की दूरी तय कर सकते हैं।

Trains द्वारा

अयोध्या जंक्शन रेल मार्ग से सफलतापूर्वक जुड़ा हुआ है और यह शहर का प्राथमिक रेलवे स्टेशन है भारत के सभी राज्यों और शहरों से यहां पर आसानी से आया जा सकता है

From ToTrains Releted Information
New Delhi To Ayodhya JN.Direct Train : Lucknow Mail and Satyagrah Express (Approx 8-10 hrs).
Mumbai to AyodhyaNo Any Direct Train : change of trains at major JN like Lucknow or Varanasi.
Kolkata to AyodhyaDirect Train : Sealdah Express and Hazarduari Express (Approx 12-14 hrs).

Bus द्वारा

अयोध्या के लिए सड़कों का विधाल नेटवर्क है किसी भी राज्य, शहर और कस्बों से सड़क मार्ग के माध्यम से बस, टेक्सियों द्वारा अयोध्या तक आसानी से पहुँचा जा सकता है।

प्रमुख शहरों से अयोध्या तक सड़क दूरी चार्ट

कहाँ से कहाँ तक दूरी
दिल्ली से अयोध्यालगभग 700 किलोमीटर
मुंबई से अयोध्यालगभग 1575 किलोमीटर
कोलकाता से अयोध्यालगभग 920 किलोमीटर
चेन्नई से अयोध्यालगभग 1950 किलोमीटर
बेंगलुरु से अयोध्यालगभग 1900 किलोमीटर
हैदराबाद से अयोध्यालगभग 1300 किलोमीटर
अहमदाबाद से अयोध्यालगभग 1400 किलोमीटर
नागपुर से अयोध्यालगभग 810 किलोमीटर
कोच्चि से अयोध्यालगभग 2450 किलोमीटर
गुवाहाटी से अयोध्यालगभग 1250 किलोमीटर

Ayodhya Mandir Photo

Best Hotels in Ayodhya: राम मंदिर जाने वालो के लिए ये है सबसे कम किराये वाले होटल और धर्मशाला, देखे लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *