Best Honda Bike in India: होंडा मोटर्स की एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसमें हाई रेंज से लेकर लो रेंज की बाइक्स शामिल है। अगेर आप भी एक नै मोटर साइकिल लेने का प्लान कर रहे है तो आज हम इस पोस्ट में होंडा की पांच जबरदस्त मोटरसाइकिल की जानकारी देने बाले है जो कि आपको एक बेस्ट बाइक खरीदने में मदद करेगी इन चुनिन्दा मोटरसाइकल्स में हमने मध्यम कीमत से टॉप कीमत तक की बाइक्स को रखा है जिनमें माइलेज भी सुपर रहने वाला है।
Best Honda Bike in India
No. | Bike Name | Price In India |
1 | Honda SP 125 | ₹1 Lakh |
2. | Honda Hornet | ₹1.62 Lakh |
3. | Honda CB200X | ₹1.71 Lakh – ₹1.74 Lakh |
4. | Honda CB350 | ₹2,47 Lakh – ₹2,49 Lakh |
5. | Honda Shine | ₹92,755/- |
Honda SP 125
Honda SP 125 को अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लांच की गई थी जो कि हौंडा की और से आने वाली एक शानदार मोटरसाइकिल है। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹1 लाख (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है वहीं ये बाइक इस रेंज में सर्वोत्तम माइलेजेबल मोटरसाइकिल में से है।
Honda SP 125 में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 10.7 bhp की पॉवर और 10.9 nm का टॉर्क जनरेट करता है बाइक में 11.2L कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं इस माइलेजेबल बाइक में 65 से 70 Kmpl का माइलेज मिलता है।
Honda Hornet
Honda Hornet भी होंडा की ओर से लॉन्च की गई पावरफुल मोटरसाइकिल है। जिसमें 184.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। जो कि 17.3bhp की शक्ति और 15.9nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ये इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स और ब्रेकिंग कार्य के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है। इस बाइक का भी माइलेज काफी अच्छा है जिसमें 42.3 Kmpl तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है।
होंडा हॉरनेट के भारतीय बाजार में दो वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमें शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹1,62,477 है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,63,577 रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है।
Honda CB200X
Honda CB 200X होंडा की स्पोर्टी लुक के साथ मिलने वाली सबसे जोरदार मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है इस मोटरसाइकिल के बेसिक वेरिएंट की कीमत ₹1,71,274 और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,74,147 रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) तय की गई है।
Honda CB200X का कुल वजन 147 kg है और इसके साथ 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में 42.5 किलोमीटर पर लीटर तक शानदार माइलेज मिलता है।
Honda CB200X में 184.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मौजूद है। जो कि 17.3bhp की Power और 16.1 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस बाइक में ब्रेकिंग कार्यों के उद्देश्य से सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।
Honda CB350
Honda CB350 होंडा की सबसे नवीनतम मोटरसाइकिल है जो लुक में बिलकुल रॉयल एनफील्ड की तरह लगती है इसका मुकाबला भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक से है। इसमें 350cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो कि सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 20.78 bhp की पॉवर और 30nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है अगर फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो 15.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है इसमें लगभग 35 Kmpl तक का माइलेज देखने को मिलता है।
इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।इसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2,47,990 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,49,136 रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है।
Honda Shine
होंडा शाइन होंडा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल है। यह बाइक हर एक उस ग्राहक की सुविधा को देखते हुए बनाई गई है जो मध्यम स्तर से तालुकात रखते है और कम कीमत में आरामदायक राइडिंग का आनंद लेना चाहते है। इस मोटर साइकिल में 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 10bhp की शक्ति और 11nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।
होंडा शाइन भी एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है जो कि 55 से 60 Kmpl तक का बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 113 Kg है वहीं 10.5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक बाइक में मौजूद है। को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹92,755 (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है।
यह भी पढ़े –
- 2025 Volkswagen Tayron Launch Date In India: इंटीरियर छवि आई सामने इस 7 Seater SUV में मिलेगें गजब के फीचर्स
- Triumph Daytona 660 Price In India: Amazing फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Daytona 660 की Pre-Booking हुई शुरू
- OnePlus Nord CE 4 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 1 अप्रैल को होगा लॉन्च
- Vivo T3 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेंगें बेहतरीन कैमरा और तगड़े फीचर्स
- Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन 165Hz रिफ्रेश रेट और 125W की चार्जिंग के साथ, इस दिन होगा भारत में लॉन्च
- Hyundai Kona EV Discount Offer 2024: Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी दे रही है 4 लाख का डिस्काउंट
- Kangana Ranaut Emergency Release Date: नई रिलीज डेट और Trailer आया सामने, कंगना को ‘इमरजेंसी’ से है काफी उम्मीदें
- Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India: 12GB रैम और 6.9 इंच का फ्लिप डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च