Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59: दिल का दौरा पड़ने से निधन, 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाAnupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59

Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह का 19 फरवरी की देर रात करीब 12:30 बजे “कार्डियक अरेस्ट” के कारण निधन हो गया वह केवल 59 वर्ष के थे, मीडिया के अनुसार वह अग्नाशय संबंधित समस्या से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया गया था जब वह वहां से लौट रहे थे तभी उनके सीने में अचानक दर्द उठा और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया इस अचानक हुए उनके निधन से उनके परिवार वालों और फैंस को गहरा सदमा लगा है।

ऋतुराज सिंह का 1993 में ज़ी-टीवी पर प्रसारित हुआ टीवी शो काफी लोकप्रिय साबित हुआ था वह बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसमें वह “बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ”, “ सत्यमेव जयते”, तुम मिले जर्सी”, “हम तुम घोस्ट”,  “अभय 3” में मुख्य रूप से दिखाई दिए थे।

बॉलीवुड मूवी में ही नहीं बल्कि उन्होंने साउथ की फिल्मों और वेब सीरीज में भी अभिनय किया है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी उन्होंने अपने दमदार अभिनय को बखूबी निभाया और उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया।

Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59: दिल का दौरा पड़ने से निधन, 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59

Actor Rituraj Singh Died

ऋतुराज का जन्म 23 मई 1964 को भारत के राजस्थान राज्य में स्थित कोटा जिले में सिसौदिया राजपूत परिवार में हुआ था उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी कि उनके बाद वह 1993 में मुम्बई चले गए और फिर वही बसकर उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया फिर थियेटर में एक्टिंग करने के बाद वह टेलीविज़न शो में नज़र आये वह शाहरुख़ खान के खाफी अच्छे मिल थे टीवी सीरियल के अलवा उन्होंने बॉलीवुड मूवीज, साउथ मूवी में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59: दिल का दौरा पड़ने से निधन, 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59

Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59 – जीवन परिचय

NameRituraj Singh Chandrawat Sisodia
Date of Birth23 May 1964
Place of BirthKota, Rajasthan, India
Age (Rituraj Singh Age)59 years (till death)
Date of Death19 February 2024
Place Of DeathMumbai
Cause of Deathcardiac arrest
Careerfrom 1988 to 2024
Businessactor
FilmBadrinath Ki Dulhania, Yaariyan 2, Satyamev Jayate
First FilmIn Which Any Gives It Dos Ons
Last FilmYaariyan 2
NationalityIndian
Zodiac SignAquarius
Religionhindu
Languageshindi, english
Marital Statusmatrimonial
Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59

Actor Rituraj Singh Acting Career

Actor Rituraj Singh ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में टेलीविज़न कलाकार के तौर पर की था इन्होने 11 फिल्मे, 7 वेब सीरीज और 35 से भी ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया और अपने अभिनय से लोगो के दिलो पर बखूबी राज किया है।

Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59: दिल का दौरा पड़ने से निधन, 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Actor Rituraj Singh Movies

Movie NameYear
Miss Beatty’s Children1992
Hum Tum Aur Ghost2010
Prakata Het Yad, The Masterpiece2011
Badrinath Ki Dulhania2017
Satyameva Jayate2021
Thunivu, Yaariyan 2, Vash- Possessed by the Obsessed2023
Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59

Actor Rituraj Singh Tv Shows

Rituraj Singh को आखरी बार “रूपाली गांगुली” के साथ टीवी सीरियल “अनुपमा” में देखा गया था इसके अलावा भी उन्होंने “अपनी बात”, “ज्योति”, “हिटलर दीदी”, “ शपथ”, “वॉरियर हाई”, “आहट”, “अदालत”, “दिया और बाती” जैसे तमाम टीवी सीरियल्स में बेहतरीन अभिनय किया है।

Serial NameYear
In Which Annie Gives It Those Ones1989
Tol Mol Ke Bol, Banegi Apni Baat, Yule Love Stories1993
Mr Shrimati, Tehkikaat1994
Jaane Kahan Mera Jigar Gaya Ji1997
Aashiqui1999
Ghar Ek Mandir2000
Rishtey – The Love Stories, Kutumb2001
Kittie Party2002
K. Street Pali Hill, Kahaani Ghar Ghar Kii2004
Ek Ladki Anjaani Si, Kulvaddhu, Jersey No. 102007
CID, Ssshhhh…Phir Koi Hai2009
CID, Star One Haunted Nights2010
Adaalat, Jyoti2011
SuperCops vs Supervillains2012
Beintehaa, Ekk Nayi Pehchaan2013
Satrangi Sasural2014
Aahat, Warrior High2015
Meri Awaaz Hi Pehchaan Hai, Trideviyaan2016
Laado 2 – Veerpur Ki Mardani2017
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Criminal Justice, Abhay2019
Never Kiss Your Best Friend2020-2021
Made in Heaven2022
Anupamaa2023-2024
Indian Police Force2024
Anupamaa Fame Actor Rituraj Singh Passes Away at 59

क्या होता है “Cardiac arrest”?

Cardiac Arrest में इंसान का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है इसलिए इसे Sudden Cardiac Arrest कहा जाता है  शरीर के विभिन्न अंगों को रक्त भेजना बंद कर देता है यदि समय पर पर इलाज न मिले तो परिणाम जानलेवा हो सकते है Cardiac Arrest में क्यक्ति बेसुध हो जता है और ऑक्सीजन लेना सामान्य रूप से बंद कर देता है जिसके चलते ह्रदय पंप करना बंद कर देता है ऑक्सीजन सपोर्ट तुरंत न मिलने पर व्यक्ति कि मौत हो जाती है।

  • Cardiac Arrest के लक्षण।
  • अचानक बेहोश हो जाना। 
  • कोई प्रतिक्रिया न देना। 
  • नब्ज का न चलना या साँस न लेने कि स्थति। 
  • सायनोसिस कि स्थति बनना जिसमें ऑक्सीजन कि कमी के कारण पीड़ित व्यक्ति कि त्वचा नीली या ग्रे हो जाती है।

कैसे करें बचाव? (Cardiac Arrest Prevention)

अधिकतर बीमारियाँ इस बात पर Depend करती हैं कि व्यक्ति कि लाइफ स्टाइल कैसी है और खान – पीन कैसा है इस तरह कि घातक बीमारियों से बचने के लिए ये काम अवश्य करें

  • अपनी लाइफ स्टाइल में करें बदलाव।
  • हमेशा भूख लगने से थोडा कम खाएं।
  • processed और Paked Foods से दूरी बनाकर रखें ।
  • जंक फ़ूड जितना हो सके कम खाएं।
  • हरी सब्जियों और फलों का करें सेवन।
  • नियमित एक्सरसाइज़ करने कि आदत डालें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *