Jio New OTT Plans Prepaid: जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी है, और साथ ही कम्पनी अपने यूज़र्स के लिए समय-समय नये ऑफर्स और प्लान्स लाती रहती है अगर आप भी Jio Prepaid सिम यूजर है तो आप सबके लिए एक खुशखबरी है कम्पनी लेके आई है कमाल का OTT प्लान जिसके अंतर्गत आपको केवल ₹148 खर्च करने पर मिलेगा Only Data और 12 OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है, जैसा कि आप सब जानते होंगे।
जैसा कि आप सबको पता है मार्केट में कई सारी टेलिकॉम कम्पनिया है जो अपने प्रीपेड प्लान में 1 से 2 कॉम्प्लीमेंट्री OTT सब्सक्रिप्शन का प्लान देती है लेकिन अगर आप Jio प्रीपेड यूज़र है तो आपको 1 या 2 नहीं बल्किन कंपनी पूरे 12 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन दे रही है वो भी सिर्फ ₹148 में, आज हम इस लेख में Jio New OTT Plans Prepaid और उससे सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं।
Jio New OTT Plans Prepaid क्या है?
Jio ने हाल ही में अपने Jio Cinema के प्रीमियम प्लान को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत ₹148 तय की गयी थी, इस प्लान में कस्टमर को 10GB एक्स्ट्रा डाटा दिया जाता था. लेकिन फ़िलहाल कम्पनी इसी प्लान को अपग्रेड करने करने जा रही है जिसमें अब सिर्फ Jio Cinema ही नहीं बल्कि कुल 12 OTT Platforms का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है, इन चुनिंदा 12 OTT एप्स में Disney+ Hotstar और Zee 5 जैसे कई बड़े OTT प्लेटफार्म को शामिल किया गया है जानकारी के लिए आपको बता दे ये सभी OTT Apps काफी महंगे है लेकिन जिओ in 12 OTT Platforms का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मात्र ₹148 में दे रही है।
Jio New OTT Plans Prepaid Full Detail
जिओ की और से मिल रहे इस प्लान से आपको 12 OTT एप्स समेत दिए जा रहे है जिसकी मदद से आप इस समय जारी IPL 2024 को हाई रेजोल्यूशन में देखने का आनंद उठा सकते है, इसके अलावा Zee 5 पर रिलीज़ नयी वेबसीरीज और मूवीज को भी देखा जा सकता है, जिओ के इस Jio New OTT Plans Prepaid ₹148 वाले डाटा ओनली प्लान में दिये जा रहे 12 OTT प्लेटफार्मस के नाम की लिस्ट नीचे दर्शाई गयी है –
- Jio Cinema Premium
- Zee 5 Disney+ Hotstar
- Sun NXT
- Kanchha Lannka
- Planet Marathi
- Chaupal
- DocuBay
- EPIC ON
- Hoichoi
- Lionsgate
Jio New OTT Plans Prepaid को ऐसे करें Recharge और Active
Jio के इस शानदार ऑफर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपने कोई पैक एक्टिव कर रखा है तब भी आप इस प्लान को खरीदकर बिना किसी परेसानी के एक्टिवेट कर सकते है साथ ही MyJio एप से रिचार्ज करने से कूपन मिल सकते है, जिससे JioTV के कंटेंट के मजे भी बिलकुल फ्री में उठा सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Jio New OTT Plans Prepaid ₹148 के बारें में विस्तार से जानकारी दी है, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार की और भी खबरों को हिंदी में पढने के लिए DhadakNews को Subscribe अवश्य करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
यह भी पढ़े –
- Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG: एक बार फिर से विलेन के किरदार में दिखेंगें इमरान हाशमी
- Vivo T3X 5G Launch Date in India: 12 GB रैम के साथ अप्रैल में लॉन्च होगा वीवो का ये तगड़ा फ़ोन
- Lenovo Tab M11 Launch In India: 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Lenovo का नया टैब!
- Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India: 108 MP कैमरा और 100W चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च होगा Realme का ये गेमिंग फ़ोन
- Best Honda Bike in India: कीमत के साथ माइलेज में भी दमदार
- 2025 Volkswagen Tayron Launch Date In India: इंटीरियर छवि आई सामने इस 7 Seater SUV में मिलेगें गजब के फीचर्स
- Triumph Daytona 660 Price In India: Amazing फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Daytona 660 की Pre-Booking हुई शुरू
- OnePlus Nord CE 4 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 1 अप्रैल को होगा लॉन्च
- Vivo T3 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेंगें बेहतरीन कैमरा और तगड़े फीचर्स