2024 Bajaj Pulsar NS 125 के कंटाप लुक और करारे फीचर्स को देख TVS की हुई हवा टाइट2024 Bajaj Pulsar NS 125 On Road Price

2024 Bajaj Pulsar NS 125: बजाज ऑटो हर साल भारत में लाखों मोटरसाइकिल बेंचती है इस मशहूर टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी ने कुछ वर्षों के अंदर भारतीय बाजारों में जमकर धूम मचा रखी है बजाज ने 2024 Bajaj Pulsar NS 125 को भारत में पेश किया है जिसमें पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स दिए गए है और बाइक देखने में भी काफी आकर्षक है अगर आप भी इस एडवांस फीचर्स वाली बाइक को खरीदना चाहते है तो आज कि इस पोस्ट में हम Bajaj Pulsar NS 125 Price in india और साथ ही 2024 Bajaj Pulsar NS 125 Features के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं।

2024 Bajaj Pulsar NS 125 On Road Price

यह एक आकर्षक लुक के साथ आने वाली मोटरसाइकिल है जिसे भारत में कुल कर दो विकल्पों और चल कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है 2024 बजाज पल्सर एनएस 125 की भारत में एक्स शोरूम कीमत ₹1,18,724 है और उसके दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹1,21,426 है यह दोनों कीमतें दिल्ली के हिसाब से है के हिसाब से है दिल्ली एक्स शोरूम के मुताबिक है आपकी सिटी के हिसाब से यह अलग हो सकती है।

2024 Bajaj Pulsar NS 125 के कंटाप लुक और करारे फीचर्स को देख TVS की हुई हवा टाइट
2024 Bajaj Pulsar NS 125

2024 Bajaj Pulsar NS 125 Specifications

Bike Name2024 Bajaj Pulsar NS 125
Bajaj Pulsar NS 125 On Road Price In India₹1,18,724 to ₹1,21,426
Engine 124.45cc, air-cooled, single-cylinder
Power11.99 BHP
Torque 11 Nm
Transmission5-speed gearbox
Fuel Tank Capacity12 liters
Features Digital instrument cluster, LED DRLs, Bluetooth Connectivity, USB charging port, CBS

2024 Bajaj Pulsar NS 125 Features

2024 बजाज पल्सर एनएस 125 के अगर फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसल देखने को मिलता है साथ ही स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, टेकोमीटर, डेंजर वार्निंग इंडिकेटर साथ ही कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और Low Fuel Indicator आदि देखने को मिलते हैं इन सबके अलावा इस बाइक में कनेक्टिविटी फीचर के रूप में Bluetooth Connectivity और चार्जिंग के लिए USB Charging Port दिया गया है।

2024 Bajaj Pulsar NS 125 Engine

2024 बजाज पल्सर एनएस 125 के अगर इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 124.45cc का 4 Stroke सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 8500 rpm पर 11.99 PS की पावर और 7000 rpm पर 11 nm का Torque जेनरेट करता है इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है रिपोर्ट के मुताबिक यह मोटरसाइकिल 49.5 Kmpl का माइलेज देती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 103 Kmph की है।

2024 Bajaj Pulsar NS 125 के कंटाप लुक और करारे फीचर्स को देख TVS की हुई हवा टाइट
2024 Bajaj Pulsar NS 125

2024 Bajaj Pulsar NS 125 Brakes

2024 बजाज पल्सर एनएस 125 में सस्पेंशन सस्पेंशन कार्य के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क देखने को मिलता है वहीं अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में CBS टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले 130mm ड्रम्लेस ब्रेक दिए गए हैं।

2024 Bajaj Pulsar NS 125 Rival

बजाज की इस मोटरसाइकिल 2024 बजाज पल्सर एनएस 125 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद हीरो एक्सट्रीम 125, TVS रेडर 125 और होंडा एसपी 125 से है।

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *