Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price: Apple का 15.3 इंच स्क्रीन और M3 चिपसेट वाला धांसू MacBook जल्द होगा लॉन्चApple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price: जैसा कि आप सबको बात है प्रीमियम लैपटॉप्स में एप्पल के लैपटॉप्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में टॉप पर आते हैं कंपनी की तरफ से जल्दी एक नया लैपटॉप भारत में लॉन्च होने वाला है जिसका नाम होगा Apple MacBook Air 2024। इस लैपटॉप की लीक्स और रेंडर्स बाहर आ चुके हैं जिसके अनुसार इस लैपटॉप में 66.5 Wh बैटरी और 1080p का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा आज के इस आर्टिकल में हम Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India और Price के साथ-साथ इसके सारे फीचर्स की जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India के बारे में अगर बात करें तो कंपनी द्वारा फिलहाल अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एप्पल द्वारा इस मार्च के महीने में एक इवेंट होने वाला है और लिप्स की माने तो ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आई है कि इसी इवेंट में Apple MacBook Air 2024 को लांच किया जा सकता है एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस नए Apple MacBook Air 2024 की पहली झलक देखने को मिली है।

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price: Apple का 15.3 इंच स्क्रीन और M3 चिपसेट वाला धांसू MacBook जल्द होगा लॉन्च
Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price

Apple MacBook Air 2024 Specification

Apple MacBook Air 2024 की अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह लैपटॉप मैक ओस पर आधारित होगा जिसमें एप्पल की तरफ से लेटेस्ट M3 चिपसेट दिया जाएगा जो कि 3 nm फेब्रिकेशन पर बना चिपसेट है साथ ही 3.5Ghz 4X Turbo Speed वाला प्रोसेसर होने वाला है इस लैपटॉप में आपको चार कलर ऑप्शंस मिडनाइट स्टरलाइट स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर दिए जाएंगे जिनमें से आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी कलर ऑप्शन को खरीद सकते हैं इस लैपटॉप में WiFi 7 के अलावा 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी वही डिस्प्ले में 500 निट्स की पिक ब्राइटनेस और  66.5 Wh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

GeneralSpecification
OSMac
UtilityPerformance
Thickness11.5 mm
Weight1.51 kg
Warranty1 Year
Display
Size15.3 inches
Resolution2880 x 1864 pixels
PPI~ 224
Performance
ProcessorApple M3 (3 Nm)
CPU Cores4 x Turbo Speed up to 3.5 GHz (Performance),
4 x Turbo Speed up to 2.4 GHz (Efficient)
GPU Cores10-Core
Cache16 MB
RAM8 GB DDR4
Storage256 GB SSD
Connectivity
PortsDisplay Port, Thunderbolt, 2 x USB Type-C
WirelessWiFi 7, Bluetooth v5.3
FeaturesFingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone
Battery
Capacity66.5 Wh
Fast Charging33W

Apple MacBook Air 2024 Display

Apple MacBook Air 2024 के अगर डिस्प्ले की बात करें तो यहां पर 15.3 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो 2880×1864 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगी साथ ही 224 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद होगी यह लैपटॉप यूजर के हर एक नीड जैसे एडिटिंग और गेमिंग सभी उद्देश्य को पूरा करने में सक्षम होगा।

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price: Apple का 15.3 इंच स्क्रीन और M3 चिपसेट वाला धांसू MacBook जल्द होगा लॉन्च
Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price

Apple MacBook Air 2024 Battery & Charger

Apple MacBook Air 2024 में 66.5 Wh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की रिमूवेबल होगी साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट यहां पर आपको मिल जाएगा जिसके द्वारा 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ इस लैपटॉप को आप चार्ज कर सकते हैं लैपटॉप को फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटा 10 मिनट (70 मिनट) का समय लगता है।

Apple MacBook Air 2024 Connectivity & Sensor

Apple MacBook Air 2024 में डिस्प्ले पोर्ट, थंडरबोल्ट, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3 और 2x USB Type-c पोर्ट देखने को मिल जाएंगे वही इस लैपटॉप में कुछ जरूरी सेंसर भी दिए गए हैं जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर आदि वहीं कीबोर्ड में बैक लाइट और इनबिल्ट माइक्रोफोन आदि देखने को भी मिलेंगे।

Apple MacBook Air 2024 Price in India

Apple MacBook Air 2024 Price in India के बारे में अगर बात करें तो इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत ₹1,40,690 होगी इस लैपटॉप में आपको दो स्टोरेज विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें एक वेरिएंट 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8 GB रैम, 512 GB स्टोरेज के साथ में आएगा यह दोनों ही मॉडल भारत के साथ-साथ 28 देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है इन्हें आप 8 March से एप्पल स्टोर और एप्पल के रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price: Apple का 15.3 इंच स्क्रीन और M3 चिपसेट वाला धांसू MacBook जल्द होगा लॉन्च
Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India & Price

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *