Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch: दमदार फीचर्स और Stylish लुक के हो जाओगे दीवाने, जाने क्या है खासMahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch

Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch: भारत में महिंद्रा की थार को भारतीय युवा द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है अब महिंद्रा की तरफ से महिंद्रा थार का नया एडिशन “Mahindra Thar Earth Edition” के नाम से लांच किया गया है जिसका लुक और फीचर्स काफी अपग्रेड किए गए हैं यह थार अर्थ एडिशन भी थार से ही प्रेरित है जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी आज के इस आर्टिकल में हम इस “Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch” की सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

Mahindra Thar Earth Edition Price In India

महिंद्रा की इस तर एडिशन की अगर कीमत के बारे में बात करें तो दिल्ली ऑटोमोबाइल मार्केट के मुताबिक महिंद्रा अर्थ की कीमत 15.40 लाख रुपए से लेकर 17.60 लाख रुपए तय की गई है मानक वेरिएंट और इस अर्थ एडिशन के बीच लगभग ₹40 हज़ार का प्रीमियम अंतर देखने को मिलता है इसकी कीमत की सारी जानकारी नीचे दी गई टेबल में दर्शाई गई है।

VariantsStandard VariantsEarth EditionDifference
LX Hard Top Petrol MT15 lakh rupees15.40 lakhs of Rs+Rs 40,000
LX Hard Top Petrol AT16.60 lakhs of Rs17 lakhs of rupees+Rs 40,000
LX Hard Top Diesel MT15.75 lakhs of RsRs 16.15 lakhs+Rs 40,000
LX Hard Top Diesel AT17.20 lakhs of Rs17.60 lakhs of Rs+Rs 40,000
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch: दमदार फीचर्स और Stylish लुक के हो जाओगे दीवाने, जाने क्या है खास
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch

Mahindra Thar Earth Edition Engine Specifications

महिंद्रा थार एट एडिशन की अगर इंजन की बात करें तो यह एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा जिसमें एक 2.2 लीटर, 4 CylinderTurbo charged डीजल इंजन मौजूद होगा जो 130 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा वहीं दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन होगा जो 150 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं। इसके आलावा इसमें एडिशन में 2 मॉडल आते हैं जिसमें एक LX Hard Top 4×4 और दूसरा 2×2 जैसी सुविधा के साथ दिया गया है। 

Specification2-litre Turbo-petrol2.2-litre Diesel
Power150 PS130 PS
Torque300 Nm320 Nm
Transmission6-speed MT, 6-speed AT6-speed MT, 6-speed AT
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch

Mahindra Thar Earth Edition Design & Cabin

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन एक लग्जरी कार है जिसमें कई जगह पर एडवांस ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है साथ ही ORVM एक नए ब्रज कलर के साथ यह थार लॉन्च की गई है इसमें साइड प्रोफाइल में पिल्सर्स के साथ-साथ बैंकिंग नेट फेंसिंग भी दी गई है साइड प्रोफाइल में, पिलर्स के साथ साथ अर्थ एडिशन की बैचिंग मैट ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके आलावा, सिल्वर कलर वाले शानदार 17″ एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।

Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch: दमदार फीचर्स और Stylish लुक के हो जाओगे दीवाने, जाने क्या है खास
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के इंटरनल डिजाइन की अगर बात करें, तो इस थार में दरवाजों पर ब्रांडिंग और चारों ओर गहरे क्रोम एक्सेंट इसके अलावा काली और हल्के बी लेआउट की दोहरी टोन थीम देखने को मिलती है इसके अलावा AC वेंट, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए डेजर्ट फ्यूरी रंग के इंसर्ट जैसे बेहतरीन एसेसरीज का उपयोग किया गया है।

Mahindra Thar Earth Edition Features And Safety List 

Mahindra Thar Earth Edition के अगर फीचर्स की बात करें तो इस महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में बेहतरीन फीचर्स कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बिना चाबी के एंट्री एवं एडजेस्टेबल हाई सीट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कार फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर के साथ साथ साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स की सुविधा कंपनी के तरफ देखने को मिलती है।

Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch: दमदार फीचर्स और Stylish लुक के हो जाओगे दीवाने, जाने क्या है खास
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch
FeatureMahindra Thar LX Hard Top VariantMahindra Thar AX Opt 4-Str Convertible Variant
7-inch Touchscreen Infotainment SystemYesNo
Analog Instrument ClusterYesYes
Keyless EntryYesNo
Height Adjustable Driver SeatYesNo
Cruise ControlYesNo
USB Charging SocketYesNo
Dual AirbagsYes (Front)Yes (Front)
Electronic Stability ControlYesNo
Rear Parking SensorsYesNo
ISOFIX Child Seat AnchorYesNo
Mahindra Thar Earth Edition Price In India & Launch

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *