Kawasaki Z650RS Price In India: Design, Engine & Advance FeaturesKawasaki Z650RS Price In India

Kawasaki Z650RS Price in India: जापान की मल्टीनेशनल कंपनी कावासाकी (Kawasaki) सुपरबाइक्स के लिए भारत और वैश्विक स्तर पर काफी पसंद की जाती है इस जापानी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kawasaki द्वारा हाल ही में एक नई बाइक Kawasaki Z650RS को लॉन्च किया गया है हालाकिं बाइक में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस बार गीली सड़कों पर सुरक्षित राइडिंग करने के उद्देश्य से दो लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम देखें को मिलेगा जो राइडर के राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा।

Kawasaki Z650RS बाइक में कंपनी की तरफ से बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल इंजन उपलब्ध कराया गया है आइये आज के इस आर्टिकल में हम Kawasaki Z650RS Price In India, Design & Features के बारे में विस्तार से जानेंगें।

Kawasaki Z650RS Price In India

Kawasaki Z650RS Price In India: Design, Engine & Advance Features

Kawasaki Z650RS Price In India की अगर बात करें तो यह बाइक बहुत ही दमदार फीचर्स एवं शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च की गई है इस बाइक का भारत में केवल एक वेरिएंट ही लांच किया गया है जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए रुपए के करीब रखी गई है।

Kawasaki Z650RS Specification

Bike NameKawasaki Z650RS
Kawasaki Z650RS Price In India₹6.99 Lakh (Ex Showroom)
Engine 649cc liquid cooled fuel injected parallel twin engine
Power 68 PS
Torque 64 Nm
Transmission 6 Speed Transmission
Fuel Capacity12 Litres
FeaturesInstrument Cluster, Dual-Channel ABS, Traction Control System
Kawasaki Z650RS Price In India

Kawasaki Z650RS Engine 

Kawasaki Z650RS बाइक के अगर इंजन की बात करें तो Kawasaki द्वारा इस पावरफुल बाइक में 649cc का Luquid Cooled, फ्यूल इंजक्टेड पैरेलल ट्विन इंजन मौजूद है जो कि 68 PS की पॉवर और 64 Nm का Torque जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इस बाइक में Fuel Tank की Capacity 12 Liters होने वाली है।

Kawasaki Z650RS Price In India: Design, Engine & Advance Features
Kawasaki Z650RS Price In India

Kawasaki Z650RS Design

Kawasaki Z650RS बाइक के डिजाइन की अगर बात करें तो इस बाइक में एक आकर्षक Retro डिजाइन हमें देखने को मिलता है यह रेट्रो बाइक देखने में ज्यादा अलग तो नज़र नही आती लेकिन कावासाकी की ओर से बाइक में गोल LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट और Classic Fuel Tank आदि दिये गए हैं।

Kawasaki Z650RS Price In India: Design, Engine & Advance Features

Kawasaki Z650RS Features 

Kawasaki Z650RS बाइक के फीचर्स की अगर बात करें तो इस बाइक में हमें ढेर सारे फीचर्स Kawasaki कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें मुख्य रुप से इंस्ट्रूमेंट पैनल, दो लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल चैनल Anti- Lock Breaking System (ABS) आदि फीचर्स देखने को मिलते है।

Kawasaki Z650RS Price in India

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *