Apple Foldable iPhone Price in India: स्मार्टफोंस मार्केट में आजकल जहां बेहतरीन डिजाइन और स्पेस के साथ में स्मार्टफोंस देखने को मिल रहे हैं आपको बता दें कि अभी तक Samsung के Galaxy Z Fold और Z Flip फोल्डेबल फोन के रूप में जाने जाते हैं वहीं अब आईफोन अपना नया Foldable iPhone बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है हालांकि अभी तक एप्पल की तरफ से इस Foldable iPhone के नाम की घोषणा नहीं की गई है इस Foldable iPhone का सीधा मुकाबला Samsung के फोल्डेबल स्माटफोन से होगा और कस्टमर भी इस फोल्डेबल आईफोन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
अगर आप भी Apple Foldable iPhone Launch Date in india और Apple Foldable iPhone Price in India के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Apple Foldable iPhone का नाम
एप्पल के नए फोल्डेबल आईफोन का नाम अभी असमंजस में विषय बना हुआ है इसे Samsung के Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip की तरह ही नाम दिया जा सकता है जिसे iPhone Fold या iPhone Flip कह सकते हैं हालांकि ऐसी भी उम्मीद है कि एप्पल इस फोल्डेबल आईफोन का नाम थोड़ा हटके रखें फिलहाल इस बारे में कोई भी लीक्स सामने नहीं आए हैं।
Apple Foldable iPhone Specifications
एप्पल के इस फोल्डेबल आईफोन में एक लंबी फोल्डेबल स्क्रीन मिल सकती है जिसका साइज 8 इंच होगा यह पुराने फोंस की तरह फ्लिप होकर अंदर की ओर मुड़ेगा Customers को इस फोन में USB Port-C और MagSafe का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा वही एप्पल का यह फूल डेविल आईफोन Face Lock और Touch ID को भी सपोर्ट करना करेगा अगर इस फोल्डेबल फोन की प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर iPhone 15 में मौजूद दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Features | Details |
Display Size | 8 inches OLED |
Connectivity | USB C Port, MagSafe support |
Security Features | Face Lock, Touch ID |
Processor | Possibly equipped with iPhone 15 processor |
Foldable Mechanism | Flip design |
Expected Price | Around $2000 or approximately ₹1.65 lakhs |
Apple Foldable iPhone Design
Apple Foldable iPhone Design की अगर बात की जाए तो इस आईफोन की डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश रखी जाएगी इस एप्पल फोल्डेबल आईफोन के फ्रंट में 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले मौजूद होगी वहीं यह फोन अंदर की तरफ मुड़ेगा इसके अलावा इस फोल्डेबल आईफोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे और एक फ्लैशलाइट मौजूद होगी साथ ही एक Small Cover डिस्प्ले भी यहां पर दी जाएगी जिसके Through कुछ फीचर्स को बिना फोल्डेबल आईफोन को ओपन किए ही Access किया जा सकेगा।
Apple Foldable iPhone Display
Apple Foldable iPhone Display की अगर बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोल्डेबल फोन में 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है बताया जा रहा है इस फोल्डेबल iphone में Samsung या LG की ओर से आने वाली OLED Display का इस्तेमाल किया जाएगा अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो ऐसी उम्मीद ज्यादा है यह एप्पल का फोल्डेबल iPad Mini के नाम से लॉन्च हो हालाकिं यह एक लंबी प्रक्रिया के बाद आएगा जो कि बीच से मुड़ने की काबलियत रखेगा साथी एप्पल अपने इस फोल्डेबल फोन में सिल्वर नैनोवायर टच सॉल्यूशन का उपयोग कर सकती है ताकि यूजर को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले।
Apple Foldable iPhone Price in india
अगर Apple Foldable iPhone Price in india की बात करें तो अभी तक एप्पल की तरफ से कोई भी कीमत को लेकर फोल्डेबल आईफोन की कीमत को लेकर किसी भी तरह का किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोल्डेबल आईफोन लगभग ₹1 लाख या इससे अधिक कीमत पर लॉन्च हो सकता है।
Apple Foldable iPhone Launch Date in india
Apple Foldable iPhone Launch Date in india की अगर बात करें तो Apple अपने इस फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी में जोरों शोरों से लगा हुआ है मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह 2025 के बाद एप्पल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है जो कि बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ में आएगा
आज के इस लेख में हमने आपको ‘Apple Foldable iPhone Launch Date in india‘ के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको “Apple Foldable iPhone Price in India” के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह लेख आपको थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।