Akshay Kumar Deepfake Viral Video: खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर Deepfake Video का कहर, जाने पूरा सच

Akshay Kumar Deepfake Viral Video: खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर Deepfake Video का कहर, जाने पूरा सचAkshay Kumar Deepfake Viral Video

Akshay Kumar Deepfake Viral Video: आज के इस दौर में सेलिब्रिटीज के Deepfake Videos काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और आलिया के बाद अब बॉलीवुड के 56 साल की उम्र में भी यंग दिखने वाले दिग्गज अभिनेता “अक्षय कुमार” भी Deepfake Video के सिकंजे में आ चुके हैं उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक गेम एप्लीकेशन को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं।

उनके द्वारा इस वायरल वीडियो में कहा जा रहा है क्या आपको भी खेलना पसंद है मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिससे हर कोई यहां खेलता है कैसीनो के खिलाफ खेलना लेकिन बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ नहींलेकिन जब यह खबर मीडिया के जरिए वायरल होना शुरू हुई इसी बीच Akshay Kumar ने इस वीडियो को एक Deepfake Video करार दिया और उन्होंने कहा कि वह इस fake Video का हिस्सा नहीं है इस वीडियो के जरिए उनकी पहचान का गलत उपयोग किया जा रहा है।

Akshay Kumar ने दर्ज कराई Deepfake Video की रिपोर्ट

सोशल मीडिया के सूत्रों के मुताबिक Akshay Kumar ने इस वीडियो में उनकी पहचान का गलत उपयोग करके वीडियो बनाने के खिलाफ साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार का यह एक AI Generated वीडियो है जिसमें मोबाइल गेमिंग एप को प्रमोट करने के लिए गलत तरीके से उनकी पहचान का उपयोग किया गया है।

क्या है Akshay Kumar Deepfake Viral Video में

इस AI वीडियो में Akshay Kumar यह कहते नजर आए “क्या आपको भी खेलना पसंद है मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिससे हर कोई यहां खेलता है कैसीनो के खिलाफ खेलना लेकिन बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं”।

अभिनेत्री Bhumi Pednekar ने जताई चिंता

अक्षय कुमार के इस Deepfake Video के वायरल होते ही कई एक्टर्स ने Artificial Intelligence (AI) के गलत उपयोग को लेकर बात कही जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री Bhumi Pednekar ने मीडिया से कहा कि यह सिर्फ किसी की पहचान को नुकसान पहुंचाना नहीं है बल्कि यह खास तौर पर उस पॉपुलर इंसान के बुनियादी अधिकारों और सुरक्षा का उल्लंघन करना भी है मैं कभी-कभी यह सोचकर परेशान हो जाती हूँ कि पब्लिकली आपकी इमेज का ऐसा गलत उपयोग देखकर कैसा महसूस होगा।

Akshay Kumar Deepfake Viral Video: खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार पर Deepfake Video का कहर, जाने पूरा सच
Akshay Kumar Deepfake Viral Video

अभिनेता शाहिद कपूर ने भी किया रिएक्ट

शाहिद कपूर कहते हैं कि “इंसान खुद ही प्रॉब्लम है उन्होंने ही दुनिया के साथ ऐसा किया है और हम इन सब का दोष AI पर डाल रहे हैं “ और यह बात कुछ हद तक सच भी है क्योंकि किसी भी तकनीकी का उपयोग इंसान के बिना नहीं किया जा सकता इन सभी वीडियो को भी बनाने में किसी इंसान का ही हाथ होता है यह पता लगाना मुश्किल है कि उस इंसान के दिमाग में आखिर इन वीडियो को बनाने का मकसद क्या होता होगा।

शाहिद कपूर ने उनकी आने वाली फिल्म “Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya” का किया जिक्र

शाहिद कपूर ने अपने आने वाली फिल्म “Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya” का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि इंसान के बने हुए और भगवान के बने हुए अवतार में बहुत अंतर है उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भी यह अंतर बारीकी से दिखाया गया है शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म “Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya” भी AI Robot Besed फ़िल्म है जो 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Rashmika Mandanna भी बन चुकी हैं Deepfake Viral Video का निशाना

6 नवंबर को आए एक Deepfake Video के मुताबिक साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक लिफ्ट में जाते हुए काफी बोल्ड अवतार में दिखाई दी थी यह वीडियो भी Deepfake Video ही था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था इस वायरल वीडियो में भी रश्मिका मंदाना के चेहरे को इनफ्लुएंसर Zara Patel के चेहरे पर मॉर्फ करके दिखाया गया था।

Akshay Kumar Deepfake Viral Video: खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार पर Deepfake Video का कहर, जाने पूरा सच
Akshay Kumar Deepfake Viral Video

यह वीडियो आंध्र प्रदेश के गुंटूर के निवासी 24 वर्षीय हैकर द्वारा Edit किया गया था जिसे रश्मिका मंदाना द्वारा दिल्ली पुलिस में की गई रिपोर्ट के चलते लगभग 500 सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी एक संबोधन में दी फेक वायरल वीडियो की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस डीपफेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।

What is Deepfake Video Technology? “डीपफेक वीडियो टेक्नोलॉजी क्या है? ”

अगर सरल भाषा में कहा जाए तो  Deepfake Video एक ऐसा Edited वीडियो होता है जिसमें कैरेक्टर को किसी का भी Face और Voice दी जा सकती है Deepfake Technology के इस्तेमाल से Videos और Photos दोनों बनाए जा सकते हैं Deepfake एक स्पेशल मशीनी भाषा का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे Deep Learning कहा जाता है।

Akshay Kumar Deepfake Viral Video: खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार पर Deepfake Video का कहर, जाने पूरा सच
Akshay Kumar Deepfake Viral Video

किसी भी Deepfake Video को बनाने के दो नेटवर्क कोडर की मदद ली जाती हैं जिन्हें इनकोडर और डिकोडर कहते हैं इस टेक्नोलॉजी में इनकोडर नेटवर्क रियल वीडियो को एनालिसिस करने के पश्चात उसे वीडियो के डाटा को डिकोडर नेटवर्क के पास भेजता है जिसे डिकोडर Fake शक्ल में विडियो बनाकर प्रस्तुत कर देता है।

यह एक बहुत ही भयंकर टेक्नोलॉजी है जिसके कारण आज हमारी दुनिया मुसीबत में पड़ गई है इस टेक्नोलॉजी के जानकार लोग इसका उपयोग पॉपुलर सेलिब्रिटी की पहचान को खराब करने में कर रहे हैं जो कि अच्छी बात कतई नहीं है किसी भी टेक्नोलॉजी का अविष्कार तब तक ही सिद्ध माना जा सकता है जब तक उसका उपयोग उन्नति में हो।

आज के इस लेख में हमने आपको Akshay Kumar Deepfake Viral Video के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि Deepfake टेक्नोलॉजी से कितना खतरा है अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *