RBI Banned Paytm Payments Bank: 29 फरवरी से Paytm नहीं दे पायेगा बैंकिंग सर्विस, जानिए क्या है कारण

RBI Banned Paytm Payments Bank: 29 फरवरी से Paytm नहीं दे पायेगा बैंकिंग सर्विस, जानिए क्या है कारणRBI Banned Paytm Payments Bank

RBI Banned Paytm Payments Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अग्रणी डिजिटल बैंक Paytm Payments Bank पर 29 फरवरी से कोई भी जमा राशि स्वीकारने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है अब पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा वॉलेट या फास्ट टैग जैसे कोई भी प्रीपेड बिल भुगतान, टॉपअप या जमा स्वीकार नहीं किया जा सकेगा। “Paytm Payments Bank” को किसी भी क्रेडिट लेनदेन की मनाही की गई है जिन खाता धारकों या पेटीएम यूजर्स द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग किया जा रहा है उन्हें अपना पैसा निकालने के लिए छूट दी गई है इसके अलावा वह अपना बैलेंस इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

RBI Banned Paytm Payments Bank Overview

Bank NamePaytm Payments Bank
Bans Date29 February 2024
Stop ServicesCustomer Accounts, Prepaid Instruments, Wallets, FastTags, NCMC Card
ActAction under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949
CauseNon-Compliance With the Rules
Nodal Account Settlement Date For PaytmTill 15 March 2024
RBI Bans Paytm Payments Bank

RBI ने यह कदम क्यों उठाया?

जब भी कोई बड़ा फैसला लिया जाता है तो उसके पीछे कारण भी काफी बड़ा होता है आरबीआई द्वारा अग्रणी डिजिटल बैंक Paytm Payments Bank पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत कार्रवाई करने की घोषणा की गई है रिपोर्ट्स की माने तो बैंक कई वित्तीय नियमों के अनुपालन में असफल साबित हुआ है और कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली हैं।

Paytm Payments Bank के खिलाफ लग रहे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी, आरबीआई द्वारा कहा गया कि व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी लेखा परीक्षकों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट की माने तो बैंक में “लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का खुलासा किया” गया है जिससे यह कड़ा फैसला लेने की जरूरत पड़ी।

RBI Banned Paytm Payments Bank: 29 फरवरी से Paytm नहीं दे पायेगा बैंकिंग सर्विस, जानिए क्या है कारण
RBI Banned Paytm Payments Bank

RBI का ये है फैसला

RBI ने कहा – पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी नए ग्राहक को जोड़ने की अनुमति नहीं होगी इसके अलावा Customer Accounts, Prepaid Instruments, Wallets, FastTags, NCMC कार्ड आदि किसी भी ब्याज कैशबुक के अलावा कोई नया जमा या क्रेडिट लेनदेन बैंक द्वारा नहीं किया जा पाएगा वहीं रिफंड जमा करने पर छूट दी गई है अगर आसान शब्दों में कहा जाएतो अकाउंट में किसी भीतरह का पैसा जमा नहीं किया सकेगा लेकिन जो पैसा जमा है उसे कस्टमर द्वारा खाते से निकलने पर कोई पाबंदी नहीं है।

RBI द्वारा Paytm Payments Bank पर ये दूसरी बार है कार्रवाई

Paytm Payments Bank के ऊपर यह दूसरी बार कार्यवाही की जा रही है इससे पहले भी एक बार अनुपालन की स्थिति बनने पर मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट बैंक पर उचित कार्यवाही की गई थी जिसके तहत RBI ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के उल्लंघन के विषय में बैंक पर ₹1 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया था।

RBI Banned Paytm Payments Bank: 29 फरवरी से Paytm नहीं दे पायेगा बैंकिंग सर्विस, जानिए क्या है कारण
RBI Banned Paytm Payments Bank

RBI द्वारा वन97 कम्युनिकेशन और पेटीएम बैंक सर्विस लिमिटेड के नोडल अकाउंट जल्द से जल्द बंद करने के आदेश दिए गए हैं इसके अलावा बैंक को 15 मार्च तक का समय दिया गया है जिसके भीतर वह ट्रांजैक्शन और नोडल अकाउंट को सेटल कर सकता है।

आज के इस लेख में हमने आपको “RBI Banned Paytm Payments Bank” के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि Paytm पर RBI ने कार्रवाई क्यों की है अगर यह लेख आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और ऐसे ही ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए DhakadNews पर बने रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *