Hrithik Roshan Body Transformation: सिर्फ 5 हफ्तों में बना डाली ऐसी बॉडी जानिए क्या डाइट लेते है ऋतिक

Hrithik Roshan Body Transformation: सिर्फ 5 हफ्तों में बना डाली ऐसी बॉडी जानिए क्या डाइट लेते है ऋतिकHrithik Roshan Body Transformation

ऋतिक रोशन का शारीरिक बदलाव

Hrithik Roshan Diet and Fitness Secrets: क्या डाइट लेते है ऋतिक

Hrithik Roshan Body Transformation: सिर्फ 5 हफ्तों में बना डाली ऐसी बॉडी जानिए क्या डाइट लेते है ऋतिक
Hrithik Roshan Diet anf Fitness Secrates

Hrithik Roshan Body Transformation: ऋतिक की पोस्ट, बताया किन किन चीजो से किया सामना

ऋतिक रोशन ने पोस्ट में बताया कि जब उन्होंने इस बदलाव की शुरुआत की तो उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ा वह इस दौरान कहीं नहीं गए जिसमें चाहे किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होया फिर बच्चों के स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग यहां तक कि वह इस दौरान परिवार को भी भूल गए थे हर रात वह 9:00 बजे सो जाया करते थे।

Hrithik Roshan Body Transformation सिर्फ 5 हफ्ते में बड़ा बदलाव

ऋतिक ने अपने ट्विटर सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है 5 सप्ताह। शुरुआत से अंत तक।छुट्टी के बाद शूटिंग के बाद। मिशन पूरा हुआ। उन्होंने घुटनों, पीठ, टखनों, कंधों, रीड की हड्डी और दिमाग को धन्यवाद किया है और वह पोस्ट में लिखते हैं कि मैं आप सभी से काफी ज्यादा प्यार करता हूँ और आराम करने और इससे उभरने का समय आ चुका है ताकि सब कुछ ठीक हो जाए इस पोस्ट में उन्होंने अपनी फिटनेस गुरु मिस्टर क्रिस गेथिन का काफी धन्यवाद किया हैऔर वह कहते हैं कि आपके जीवन में ऐसे गुरु का होना आवश्यक है उन्होंने मिस्टर क्रिस गेथिन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके बिना वह ऐसा नहीं कर सकते थे वह भाग्यशाली है जो उन्हें वह मिले हैं।

Hrithik ने गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद को दिया क्रेडिट

Hrithik Roshan Body Transformation: सिर्फ 5 हफ्तों में बना डाली ऐसी बॉडी जानिए क्या डाइट लेते है ऋतिक
Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad

ऋतिक रोशन ‘फाइटर’ में नजर आएंगे जो 2024 में रिलीज होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By Mr. Jeet

हेलो दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *